VIDEO: डेविड वॉर्नर ने अश्विन के खिलाफ लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा चौका, पैट कमिंस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: David Warner ने अश्विन के खिलाफ लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा चौका, पैट कमिंस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा इंदौर में मुकाबला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह से बिखर गई कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

हालांकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान वॉर्नर ने लेफ्टी से राइटी बनकर चौका लगाया. जिसके डेसिंग रुम में बैठे कप्तान पैट कमिंस  भी अपनी हसीं नहीं रोक पाए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

David Warner ने राइटी बनकर जड़ा चौका

publive-image

भारतीय गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज बुरी तरह से बेबस नजर आए. क्योंकि जिस पिच की तुलाना सपॉट रोड़ से की जा रही थी. उसी पिच को अश्विन और जडेजा ने टेस्ट पिच बना दिया. स्पिन गेंदबाजों को खेलने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी.

अश्विन और जडेजा के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी कंगारू टीम को पवेलियन लौटा दिया. लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner) मात्र एक ऐसे बल्लेबाज थे. जिन्होंने स्पिन गेंदबाजी का डटकर सामना किया.

डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान वॉर्नर ने रविचंद्रन अश्वन के ओवर में लेफ्टी से राइटी बनकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. उनका यह अजीबों गरीब शॉट देखने के बाद पैट कमिंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

अश्विन ने ही वॉर्नर को किया चलता

publive-image David Warner

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में भारत के लिए घातक साबित हो रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) को अश्विन ने चारो खाने चित कर दिया. वॉर्नर ने अश्विन के ओवर में बड़ा शॉट खेलना चा रहे थे. लेकिन वह अपने मकसद में कामयबा साबित नहीं हो सके.

वॉर्नर ने अश्विन की कैरम बॉल को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद पैड पर लगी, बिल्कुल विकेट के सामने थे. जिसकी वजह अंपायर ने उन्हें LBW दे दिया. हालांकि वॉर्नर रिव्लू ले लेते तो वह बच जाते. क्योंकि रिप्ले में देखा गया कि बल्ले का काफी मोटा एज लगा था.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर के शतक से ईशान किशन के चेहरे पर पसरा मातम, तो राहुल द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

r ashwin david warner IND vs AUS 2023