19 जुलाई को इंग्लैंड में खेले जा रहे वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में वारविकशायर यानी बर्मिंघम बियर्स का सामना लीसेस्टरशायर से हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया। गेंदबाजों की कुटाई कर इस बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरें और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके चलते CSK का यह खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा।
CSK के बल्लेबाज ने 9 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
- टॉस जीतकर बर्मिंघम बियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज मोईन अली ने धमाल मचाना शुरू कर दिया।
- वारविकशायर के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। इसी के साथ वह अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। मोईन अली ने छक्के-चौकों की बौछार कर रनों का का अंबार लगा दिया।
- मोईन अली ने 174 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में ताबड़तोड़ 103 रन बनाए। उनकी इस पारी ने बर्मिंघम बियर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई।
गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे
- मोईन अली ने महज नौ गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार कर दिया। दरअसल, उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारी में नौ छक्के जड़े। इस तरह वह 9 गेंदों में 54 रन बना सके। वहीं, सात गेंदों पर चौके जड़ उन्होंने 28 रन का आंकड़ा छूआ।
- हालांकि, उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। एलेक्स डेविस ने 31 रन, डैन माउसली ने 11 ररण और जैकॉब बेथल ने 19 रन का योगदान दिया।
- क्रिस बेंजामिन 3 रन बनाकर आउट हुए। एड बर्नार्ड 9 रन और जॉर्ज गैरटन 4 रन पर नाबाद रहे। लिहाजा, मोईन अली के शतक के दम पर बर्मिंघम बियर्स ने स्कोर पर 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना दिए।
यहां देखें वीडियो -
IPL 2024 में CSK के अच्छा प्रदर्शन करने में रहे थे नाकाम
- गौरतलब है कि मोईन अली का आईपीएल 2024 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए वह आठ मुकाबलों की पाँच पारियों में महज 128 रन ही बना सके।
- इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक, सात चौके और आठ छक्के निकले। बात की जाए गेंदबाजी की तो मोईन अली ने चार मुकाबलों में CSK के लिए गेंदबाजी की थी। हालांकि, वह दो सफलताएं ही हासिल कर सके।
- वहीं, बात की जाए बर्मिंघम बियर्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच की तो एलेक्स डेविस की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
- जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम 16.4 ओवर में ही 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बर्मिंघम बियर्स ने 72 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: जय शाह ने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान! विराट कोहली के आईडल को सौपी ये बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: 180 मिनट तक भारत के आगे रोया पाकिस्तान, दीप्ति के बाद शेफाली-स्मृति ने किया काम-तमाम, एशिया कप में चटाई धूल