मुल्तान में गरजा बाबर आजम का बल्ला, नेपाल के खिलाफ जड़ा शतक फिर मैदान में ही पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल

Published - 30 Aug 2023, 12:56 PM

मुल्तान में गरजा Babar Azam का बल्ला, नेपाल के खिलाफ जड़ा शतक फिर मैदान में ही पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल

PAK vs NEP: 30 अगस्त को खेले गए एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया। बुधवार को मुल्तान के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की पारी की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर बाबर आजम (Babar Azam) ने पारी को संभाला और तूफ़ानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दमदार शतक जड़ा और जश्न मनाया और मैदान पर ही नमाज पढ़ने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Babar Azam ने जड़ा शतक

Babar Azam

बुधवार को एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो पावरप्ले से पहले पाकिस्तानी टीम के दो विकेट गिरने के बाद गलत साबित होता दिख रहा था।

लेकिन तीसरे नंबर पर बाबर आजम की शानदार पारी ने पूरी कहानी बदल दी। नेपाल के गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने जमकर रन कुटें। इस बीच उन्होंने अपनी एकदिवसीय करियर का 19वां शतक जड़ा। 109 गेंदों पर उन्होंने 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से सौ रन पूरे किए।

फखर जमन, इमाम-उप-हक और मोहम्मद रिजवान के आउट हो जाने के बाद बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए संकटमोचक बनकर उबरे। उनकी पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम 220 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। वहीं, सेंचुरी जड़ देने के बाद कप्तान ने मैदान पर सिर झुकाया और अल्लाह को शुक्रियाअदा किया। फील्ड पर वह नमाज़ भी पढ़ते दिखे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

शतक जड़ने के बाद Babar Azam ने पढ़ी नमाज़

Babar Azam -

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

asia cup 2023 babar azam PAK vs NEP 2023 PAK vs NEP