Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे मैच में जीत दर्ज कर मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
तीसरा मैच आज यानि 28 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन उसे पहले मेहमान टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैन्स पर जमकर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. वह अपने फैंस को देखकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उन्हें पीछे खड़े होने तक के लिए कह दिया. वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam अपना आपा खो बैठे
- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)अपने फंसने पर भड़क गए हैं.
- उनका ऐसा रूप पहली बार देखने को मिला है. बता दें कि बाबर का अंदाज अक्सर काफी कूल और खुशमिजाज रहता है.
- उन्हें अक्सर मैदान पर गुस्सा करते हुए भी बहुत कम देखा जाता है, लेकिन वायरल वीडियो में उन्हें सरेआम गुस्सा करते देखा जा सकता है. वो उनके फैंस पर. नीचे वायरल वीडियो देखकर पूरी घटना को समझा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Babar Azam scolds fans in England. pic.twitter.com/1zFZVJKSkX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2024
बाबर ने अपने प्रशंसकों से हुए नाराज
- वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम (Babar Azam) कार्डिफ के एक चौराहे पर खड़े थे, वह किसी का इंतजार कर रहे थे.
- इसके बाद उनके प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और फिर बाबर घिर गए. फैन्स को इस तरह देखकर पाकिस्तानी कप्तान चिढ़ गए और गुस्से में उन्हें पीछे हटने को कहा.
- बाबर को गुस्सा होता देख उनके बॉडीगार्ड को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत फैंस को उनसे दूर कर दिया.
- इसके बाद जाते-जाते बाबर ने फैन्स से कुछ ऐसा कहा जिससे वे नाखुश दिखे.
- बाबर आजम (Babar Azam) का यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनसे नाराज हैं.
- हालांकि, कई फैंस बाबर का बचाव भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि क्रिकेटरों की भी निजी जिंदगी होती है और उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए.
पाकिस्तान के लिए अहम मैच
- गौरतलब हो कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच कार्डिफ में खेला जाएगा.
- यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है. क्योंकि पिछले मैच में हारने के बाद अगर पाकिस्तान यह मैच भी हार जाता है.
- तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में बाबर आजम (Babar Azam) की सेना को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, इसलिए यह मैच उनके लिए बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक के बाद एमएस धोनी नहीं बल्कि ये भारतीय विकेटकीपर करेगा संन्यास का ऐलान, इस दिन खेल सकता है आखिरी मैच