VIDEO: अर्शदीप सिंह की तूफ़ानी गेंदबाजी से दहल गई अंग्रेजी सरजमीं, डेब्यू विकेट लेकर भारतीय अंदाज में मनाया जश्न, जीत लिए करोड़ों दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
watch arshdeep singh maiden county wicket celebration breaks internet

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुँच गए हैं. वे केंट की तरफ से खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह काउंटी क्रिकेट में भी अपना झंडा लहरा दिया है और अपनी खतरनाक गेंदबाजी की धूम मचाते हुए इस लीग में अपने विकेटों की शुरुआत कर दी है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी सामने विपक्षी टीम असहाय महसूस कर रही थी.

सरे के खिलाफ चमके Arshdeep Singh

Arshdeep Singh

सरे के खिलाफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिला और इस गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सरे के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर कर दिया. अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट के पहले विकेट के रुप में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन फोक्स को आउट किया. अर्शदीप सिंह ने खबर लिखे जाने तक बेहद किफायती गेंदबाजी की थी और 10 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए मात्र 12 रन देकर 1 विकेट लिए थे.

क्या दुहरा पाएंगे चेतेश्वर पुजारा जैसी सफलता?

Arshdeep Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पिछले 2 सीजन से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. काउंटी में अपनी बल्लेबाजी से चेतेश्वर पुजारा ने चौकाया है. अब देखना है कि जो सफलता चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट में मिली है उसे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) दुहरा पाते हैं या नहीं.

अर्शदीप सिंह का करियर

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के करियर में IPL 2022 काफी महत्वपूर्ण रहा है. इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पंजाब के इस गेंदबाज को टीम इंडिया की तरफ से पहले टी 20 और बाद में वनडे फ़ॉर्मेट में खेलने का मौका और इन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 3 वनडे मैचों में तो इन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है लेकिन 26 टी 20 मैचों में उन्होंने 41 विकेट लिए हैं और अब वे टी 20 फॉर्मेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं.

ये भी पढे़ं- अजिंक्य रहाणे की होगी वापसी, सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

Arshdeep Singh county cricket