टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो इंग्लैंड में खेलने पहुंचे अर्शदीप सिंह, विकेट लेकर भारतीय अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
watch arshdeep-singh-celebration after taking wicket in county cricket video goes viral

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के घातक गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी क्रिकेट में भाग ले रहे हैं. जहां पर उनकी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा देखने को मिल रहा है. वह केंट की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी धारदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा भी पेश कर रहे हैं. इस लीग में खेलने से अर्शदीप सिंह की गेंदबाज़ी ,पहले से और भी ज्यादा घातक हो गई हैं. अब वह अपनी धारदार गेंदबाज़ी के आगे बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट में Arshdeep Singh का जलवा

Arshdeep Singh

दरअसल काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर बनाम केंट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें केंट की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरा और अब-तक नॉर्थहैम्पटनशायर के दो बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. अर्शदीप सिंह की तीखी गेंदबाज़ी के आगे नॉर्थहैम्पटनशायर के बल्लेबाज़ बेबस दिखे. उनकी धारदार गेंदबाज़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बल्लेबाज़ को स्लिप की दिशा में आउट करते हुए दिखाई दे रहे है.

टीम इंडिया में वापसी कर सकते है Arshdeep Singh

Arshdeep Singh

दरअसल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में अपना डेब्यू नहीं किया है. लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है लेकिन वे जल्द ही अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

शानदार रहा है करियर

Arshdeep Singh

भारतीय तेंज़ गेंदबाज़ अर्शदीप (Arshdeep Singh) सिंह ने पहले अंडर-19 इंडिया और बाद में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनश्चित किया था. उन्होंने अब-तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक भी विकेट को अपने नाम नहीं किया है. इसके अलावा 26 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 41 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 8.4 के इकॉनमी और 17.78 की औसत के साथ 729 रन खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: 23 सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाला भी शामिल

Arshdeep Singh County Cricket 2023