CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए बेहद खास है. बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज और मीडिल ऑर्डरर बल्लेबाज अर्जुन का ये IPL में डेब्यू सीजन हैं. अर्जुन तेंदुलकर को शुरुआती कुछ मैचों में तो मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन 4 मैचों के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और पिछले कई मैचों से वे प्लेइंग XI में नजर नहीं आ रहे हैं. चेन्नई और मुंबई के बीच 6 मई को हुए मैच में अर्जुन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली थी लेकिन उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
गुरु ज्ञान लेने पहुँचे अर्जुन
किसी भी खिलाड़ी को अगर बेंच पर बैठना पड़े तो निश्चित ही वो निराश होता है और प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए वो हर कोशिश करता है. मुंबई और चेन्नई के बीच हुए मैच के दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी कुछ ऐसा ही किया. अर्जुन तेंदुलकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने पहुँचे. वायरल हो रही तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी अर्जुन को कुछ समझाते दिख रहे हैं और अर्जुन चुपचाप उसे सुन रहे हैं. वैसे हर मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से गुरुमंत्र लेने के लिए युवाओं की भीड़ लगती है अगर अर्जुन भी उनके पास पहुँचे तो कोई बड़ी बात नहीं है.
Dhoni & Raina talking with Arjun Tendulkar after the game. pic.twitter.com/JylC7dByhj
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2023
इस वजह से प्लेइंग XI से बाहर हैं अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2023 के 4 मैचों ठीकठाक गेंदबाजी की है लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनका एक ओवर उनके लिए भारी पड़ गया. अर्जुन तेंदुलकर को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में सैम करन ने जमकर कुटाई कर दी थी और उस ओवर में 31 रन बने थे. यही ओवर मुंबई की हार का कारण बना था इसके बाद से ही अर्जुन को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है.
IPL 2023 में प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर को 2 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सीजन में डेब्यू का मौका मिला. सीजन में वे 4 मैचों में खेले हैं. बल्लेबाजी का उन्हें खास मौका नहीं मिला है जिससे उनकी बल्लेबाजी क्षमता को परखा जा सके लेकिन उन्होंने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें 92 रन दिए हैं और उनको 3 विकेट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- WATCH: हार के बाद विराट कोहली का दिखा रंगीन मिजाज, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बीच लगाए जमकर ठुमके