VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर दोबारा लौटा सचिन की टक्कर का बल्लेबाज, 38 साल की उम्र में ठोका 74वां शतक, जश्न से लूट ली महफ़िल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
क्रिकेट के मैदान पर दोबारा लौटा सचिन की टक्कर का बल्लेबाज, 38 साल की उम्र में ठोका 74वां शतक, जश्न से लूट ली महफ़िल

Alastair Cook: इंग्लैंड में इन दिनों एलवी काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) खेली जा रही है. रविवार को एसेक्स और समरसेट (Essex vs Somerset) के बीच मुकाबला खेला गया. एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इस मुकाबले के पहले दिन टॉम वेस्टली की अगुवाई वाली टीम एसेक्स ने 4 विकेट के नुकासान पर 360 रन बनाए. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कूक (Alastair Cook) ने 38 की उम्र शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 74वां अर्धशकत ठोक डाला.

Alastair Cook ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट ठोका शतक

publive-image

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कूक (Alastair Cook) ने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका जलवा जारी है. कूक ने एलवी काउंटी चैम्पियनशिप (LV= County Championship) में समरसेट के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने FC क्रिकेट का 74वां शतक जड़ दिया है.  इस मुकाबला में कूक ने 244 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी में 19 चौके देखने को मिले. बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपने करियर में पहली बार 99 रन पर आउट हुए थे.

Alastair Cook का ऐसा रहा फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

Alastair Cook Gets Clean Bowled By 15 Years old Boy Alastair Cook G

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कूक (Alastair Cook) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. वह इंग्लिश टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी है. लेकिन संन्यास लेने के बाद वह अपनी सेवाएं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दे रहे है. अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर बात की जाए तो उन्होंने इस प्रारूम में 344 मैच खेले हैं. जिनकी 604 पारियों में 26173 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 74 शतक और 112 अर्धशतक निकले हैं.

एसेक्स ने पहले दिन गवांए 4 विकेट

एसेक्स  की टीम पहले दिन समरसेट पर पूरी तरह से हावी रही. हालांकि शुरूआत में सलामी बल्लेबाड निक ब्राउन 33 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन उसके बाद एलिस्टर कूक (Alastair Cook)  ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला. उनके अलावा कप्तान टॉम वेस्टली कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, और 37 रन बनाकर आउट हो गए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन है,

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 से रोहित शर्मा की छुट्टी तय, राहुल-बुमराह की होगी वापसी, तो पृथ्वी शॉ को बड़ा मौका, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

Alastair Cook