Afghanistan fans celebration video: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने पहली बार टी 20 सीरीज में पाकिस्तान (AFG vs PAK) को शिकस्त दी है. एशिया में तेजी से एक क्रिकेट पावर के रुप में उभरते अफगानिस्तान के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण और यादगार है. यही वजह है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर जब जीत दर्ज की तो अफगानी फैन झूम उठे. सोशल मीडिया पर अफगानी फैंस के जीत के जश्न का वीडियो खूब (Afghanistan fans celebration video) वायरल हो रहा है.
जश्न का वीडियो हुआ वायरल
ये पहला मौका नहीं था जब अफगानिस्तान ने किसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन ये पहला मौका था जब अफगानी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को टी 20 सीरीज में हराया है. ये ही वजह रही कि जब नजीबुल्लाह जादरान ने विजयी शॉट खेला तो अफगानी फैन झूम उठे. इस ऐतिहासिक लम्हे को अफगानिस्तान क्रिकेट के समर्थकों ने अपने खास अंदाज में मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Afghanistan fans celebration video) है जो काफी पसंद किया जा रहा है.
The moment Afghanistan created history.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2023
Afghanistan cricket and Afghanistan fans deserves this!pic.twitter.com/4LAFqd7FWP
ऐसा रहा मैच का हाल
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का ये दूसरा मैच था जो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 130 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर नाबाद 64 रन इमाद वसीम ने बनाए थे. अफगानिस्तान ने 19.5 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता. ये अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत थी और वो 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है.
एशिया कप का जख्म भर गया
अफगानिस्तान की इस सीरीज जीत ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के हाथों में मिली हार का जख्म भर दिया है. उस मैच में 129 रन बनाने के बावजूद अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक जीत रही थी लेकिन 20 वें ओवर की लगातार 2 गेंदों में नसीम साह द्वारा लगाए लगातार दो छक्कों ने अफगानिस्तान से जीत छीन ली थी. हार के बाद पाक और अफगान समर्थकों में काफी झड़प भी हुई थी. टी 20 सीरीज में जीत ने अफगान के जख्म को शायद भर दिया होगा.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आ सकेंगी दक्षिण अफ्रीका समेत 3 मजबूत देश, 2 टीमों ने तो 12 साल तक किया दुनिया पर राज