Asia Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सुपर-4 में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी थी, ऐसे में लड़ाई भी कांटे की देखने को मिली। लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था।
जिसे अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में हासिल करना था। लेकिन टीम एक धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में 2 रनों से हार गई, जिसके बाद अफ़ग़ानी खेमे में मातम पसर गया और खिलाड़ी मैदान पर रोने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आखिरी 5 मिनट में बदली बाजी
ग्रुप-बी में से बांग्लादेश पहले ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी थी। ऐसे में अफगानिस्तान को जीत का खाता खोलने के साथ ही बेहतर रन रेट के साथ मुकाबला अपने नाम करना था। ऐसे में अफ़ग़ानी टीम को 37.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करने की दरकार थी। आखिरी ओवर में 37वें ओवर में 16 रन की दरकार भी। जिसमें 3 चौके मारकर राशिद खान ने आखिरी 1 गेंद पर 3 रनों का समीकरण लेकर आ गए, ऐसे में दूसरे छोर पर मौजूद मुजीब उर रहमान 37.1 गेंद पर आउट हुए।
Asia Cup 2023: मैदान पर रोए राशिद खान
इसके बावजूद अफगानिस्तान के पास 2 गेंदों में 4 या 6 मारकर बेहतर रन रेट हासिल करने का मौका था। लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज फारुकी ने गेंद जाया करी और अंत में वे आउट भी हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर मौजूद राशिद खान मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे और अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भी मातम पसर गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/EktaOfficel/status/1699114095314887098?s=20
ऐसा रहा मैच का हाल
बात की जाए मुकाबले की तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां शुरुआत में कुसल मेंडिस ने 92 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लालागे ने 8वें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को 291 के स्कोर पर पहुंचाया।
इसके जवाब में अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सिर्फ 32 गेंदों में 65 रन की धुआंधार पारी खेली। अंत में राशिद खान ने भी 16 गेंदों में 27 रन जड़े, लेकिन उनका यह प्रयास व्यर्थ गया और श्रीलंका ने 2 रनों से बाजी मारते हुए सुपर-4 में एंट्री कर ली।