VIDEO: अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भिड़ंत, किसने की शुरुआत, किसकी थी गलती, यहां जानिए

Published - 19 May 2025, 10:46 PM | Updated - 19 May 2025, 11:04 PM

Abhishek Sharma 3

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफ़ानी आक्रमक बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया। शुरुआत से ही उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजों को रिमांड में लिया और ताबड़तोड़ रन बनाने का सिलसिला जारी किया।

इस बीच अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की लखनऊ के युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी (Digvesh Singh Rathi) के साथ भिड़ंत हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….

Abhishek Sharma ने खेली तूफ़ानी पारी

Abhishek Sharma 4

19 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 61वां मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 206 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया।

मिचेल मार्श और एडन मार्करम की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। इसके जवाब में भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई कर हुए सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई।

Abhishek Sharma की हुई दिग्वेश सिंह राठी से भिड़ंत

अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए और छक्के-चौकों की बौछार कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 20 गेंदों में उनके बल्ले से 59 रन निकले, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैं। अपने सी प्रदर्शन से वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हुए। लेकिन आठवें ओवर में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने उन्हें शार्दुल ठाकुर के हाथों आउट कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए।

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, हुआ ये कि आठवें ओवर की तीसरी गेंद दिग्वेश सिंह राठी ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को डाली। उनकी ऑफ़ स्टंप के बाहर की गुगली गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में हवा में खेला। लेकिन मिस टाइम होने की वजह से शॉट सही से नहीं लग सका और वहां मौजूद फील्डर शार्दुल ठाकुर ने बिना कोई गलती किए आगे भागकर शानदार कैच पकड़ लिया। इसके बाद युवा गेंदबाज ने अपना नोटबुक वाला सेलिब्रेशन किया।

साथ ही उन्होंने इशारों में बल्लेबाजो को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। उनकी ये हरकत अभिषेक शर्मा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वह दिग्वेश सिंह राठी से भिड़ गए। ये दोनों खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर, ऋषभ पंत और बाक़ी के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

Abhishek Sharma के खिलाफ बदतमीजी पड़ सकती है दिग्वेश सिंह को भारी

आईपीएल 2025 में दिग्वेश सिंह राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से दो बार फाइन झेल चुके हैं। वहीं, अब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने दुर्व्यवहार की कीमत चुकानी पड़ सकती है। इस बार उन्हें जुर्माने के साथ-साथ प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है। बहरहाल, अब देखना यह है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल दिग्वेश सिंह राठी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी इस हरकत की वजह से दिग्वेश सिंह राठी को झेलना पड़ा था फाइन

यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श के सिक्स से घायल हुई TATA की नई नवेली कार,

Tagged:

IPL 2025 abhishek sharma Digvesh Rathi LSG vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.