वीडियो: 7.4वें ओवर में हुआ कुछ ऐसा कि शिखर धवन की पीठ पर ही चढ़ गये केदार जाधव, नहीं रुकी राहुल की हँसी
Published - 24 Aug 2017, 10:09 AM

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज गुरूवार, 24 अगस्त से शुरू हो गया हैं. दोनों देशों के बीच यह बड़ा और रोमांचक मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा हैं.
क्या हुआ अभी तक
मैच की शुरुआत मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई और विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना समझा. टॉस हारकर पहले उतरी मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही आक्रामक रही और जोरदार रही. पहले सात ओवर में टीम का स्कोर 40 के पास पहुंच गया था.
टीम के सलामी बल्लेबाज़ निरोषण डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलखा दोनों ही खुलकर खेल रहे थे. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोषण डिकवेला धीरे धीरे भारतीय टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाना का काम कर रहे थे, लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी को आगे नहीं बढ़ने दिया और 31 के स्कोर पर आउट कर दिया.
गब्बर ने लिया जोरदार कैच
शिखर धवन ने मिडविकेट के क्षेत्र में निरोषण डिकवेला का एक शानदार कैच पकड़ा और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने में बड़ी मदद की. निरोषण डिकवेला 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. अपने पारी के दौरान निरोषण डिकवेला ने तीन चौके और दो छक्कें भी लगाये.
निरोषण डिकवेला का तूफानी कैच पकड़ने के बाद शिकार धवन ने अपने ही अनोखे अंदाज़ में उनके विकेट का जश्न बनाया. टीम के खिलाड़ी केदार जाधव तो उनकी पीठ पर चढ़ गये.
यहाँ देखें पूरी वीडियो:-
Tagged:
Sri Lanka vs India shikhar dhavan