विराट कोहली के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, पूर्व भारतीय ओपनर ने की भविष्यवाणी

Published - 01 Jan 2023, 05:58 AM

फिटनेस की मिसाल है यह 5 भारतीय खिलाड़ी, अपने करियर के दौरान कभी नहीं हुए चोटिल, एक के नाम है 24000 से...

Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. खासकर युवा बल्लेबाज़ों को इस मैच में पिच पर समय बिताने का पूरा वक्त मिला है. श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 86 रन की अच्छी पारी खेली थी.

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने जहां पहली पारी में 90 रन बनाए, तो दूसरी पारी में एक शानदार शतक भी जड़ा है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को सबसे ज़्यादा युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने प्रभावित किया है. उन्होंने विराट कोहली के बाद गिल (Shubman Gill) को भारतीय खेमे से देखने लायक बड़ा बल्लेबाज़ बताया है.

वसीम जाफर ने Shubman Gill को सराहा

It took a long time to come: Shubman Gill on maiden Test hundred in his 12th appearance | Sports News,The Indian Express

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शानदार शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक है. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. गिल (Shubman Gill) की इस पारी से वसीम जाफर भी काफी ज़्यादा प्रभावित हुए. जाफर ने क्रिकइंफो पर कहा कि,

"यह अच्छा है कि शतक आ गया। उन्होंने पहले कुछ मौके गंवाए, लेकिन मुझे खुशी है कि यह पीछे (शतक से वंचित रहना) छूट गया। वह एक क्लास प्लेयर हैं, मैं शायद आगे बढ़कर कहूंगा कि विराट कोहली के बाद वह भारतीय खेमे से देखने लायक बड़े बल्लेबाज हैं. वह तीनों प्रारूप के खिलाड़ी हैं और मैं शुभमन गिल से और भी कई अच्छी चीजें देखने की उम्मीद कर रहा हूं."

रोहित के आने के बाद मध्य क्रम में मिलेगी जगह

Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि अगले मैच मैच में गिल (Shubman Gill) मध्य क्रम में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. दरअसल, इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में टीम स्पिनर की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ खेलती हुई नज़र आ सकती है. वसीम जाफर ने कहा कि,

"पुरानी कहावत है कि जब बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो गेंदबाज बाहर हो जाते हैं. इसलिए मैं अनुमान लगा रहा हूं कि एक गेंदबाज कम होगा और एक बल्लेबाज जोड़ा जाएगा. हम देखेंगे कि दूसरे टेस्ट में एक स्पिनर कम हो सकता है. वह अपनी राज्य की टीम के लिए मध्य क्रम में खेले हैं और उन्हें इसकी आदत है. सलामी बल्लेबाजों का मध्य क्रम में खिसकना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आप स्पिन खेलने के आदी हो चुके हो."

उन्होंने आगे कहा कि,

"यह दूसरा तरीका है जिससे परेशानी हो सकती है, क्योंकि जब एक मध्य क्रम के खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में उपयोग किया जाता है, तो वह नई पिच पर हार्ड न्यू बॉल को खेलने के लिए अभ्यस्त नहीं होता है। अगर गिल को नंबर 5 या किसी अन्य स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना जाता है, तो मुझे लगता है कि वह वहां खेलने के लिए उपयुक्त होंगे. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, जब आप बड़ी पारियां खेलते हैं तो आप पुरानी गेंद और स्पिनरों को खराब पिच पर खेलते हैं. इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि वह आसानी से इसकी आदत डाल लेंगे."

यह भी पढ़े: VIDEO: कोहली की गलती को पंत ने किया कैच में तब्दील, तो देखने लायक था कप्तान केएल राहुल का रिएक्शन, वीडियो वायरल

Tagged:

indian cricket team shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma wasim jaffer BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team