वाशिंगटन सुंदर ने अपने घर के नन्हे मेहमान से कराया लोगों का परिचय, नाम का किया खुलासा

Published - 04 Apr 2021, 05:26 PM

washington sundar dog

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने सेस पहले ही हाल में वाशिंगटन सुंदर (Wasinghton Sundar) की तरफ से सोशल मीडिया पर किया गया एक ट्वीट तेजी से चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल 9 अप्रैल से 14वें सीजन का आगाज हो रहा है, और इस साल सुंदर आरसीबी टीम की तरफ से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. इसके लिए क्रिकेटर ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

वाशिंगटन सुंदर ने अपने घर के नए मेहमान से फैंस का कराया परिचय

washington sundar

हालांकि आरसीबी (RCB) के बायो बबल में एंट्री करने से पहले ही सुंदर ने कुछ वक्त फैमिली के साथ बिताए थे, और इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. जिसमें उन्होंने अपने घर में आए एक नए मेहमान के आगमन का जिक्र किया था. हालांकि ये नन्हा मेहमान कौन है अब इसके बारे में पूरी जानकारी सामने आई है.

दरअसल वाशिंगटन सुंदर (Wasinghton Sundar) के घर आया नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर का नया डॉग है, जिसके साथ सुंदर ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फैमिली के साथ एक फोटो साझा की थी, जिसमें उनकी मां हाथ में डॉग को लिए हुए दिखाई दे रही थीं. इस तस्वीर के कैप्शन में सुंदर ने लिखा था कि, "अंदाजा लगाइए कि घर में नया मेहमान कौन आया है. हिंट- मेरा टेस्ट डेब्यू."

सुंद ने अपने डॉग का नाम रखा 'गाबा'

इंस्टाग्राम के बाद अब वाशिंगटन सुंदर (Wasinghton Sundar) ने अपने डॉग के साथ एक और तस्वीर ट्विटर के जरिए साझा की है. साथ ही उन्होंने अपने घर में आए इस नए मेहमान के नाम का खुलासा भी किया है. सुंदर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, "प्यार चार पैरों वाला शब्द है. आप लोग भी मिलिए, गाबा से". इस फोटो में सुंदर अपने कुत्ते को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

सुंदर की ओर से साझा की गई इस तस्वीर को अब ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल 7 क्रिकेट (7 Cricket) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है, और मजेदार कैप्शन भी दिया है. 7 क्रिकेट ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, "सुंदर ने अपने डॉग को 'गाबा' नाम दिया है. ये वाकई शानदार है".

पहली बार गाबा पिच पर की थी टेस्ट करियर की शुरूआत

दरअसल वाशिंगटन सुंदर (Wasinghton Sundar) ने पहली बार ऑस्ट्रेलिआई सरजमीं पर 15 जनवरी को कंगारूओं के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा (Gabba) मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. पहली बार सुंदर ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक पारी खेली थी. इसके साथ ही चार विकेट भी चटकाए थे.

Tagged:

आईपीएल 2021 वाशिंगटन सुंदर इंडियन प्रीमियर लीग 2021