Wasim Khan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व CEO वसीम खान (Wasim Khan) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। आईसीसी की ओर से 22 अप्रैल को इस बात की पुष्टि की गई है। वसीम खान अगले महीने से अपने इस पद का कार्यभार संभालने वाले हैं। साल 2019 में रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अपने बतौर CEO इस्तीफा दिया था।
Wasim Khan का आईसीसी में हुआ स्वागत
वसीम खान (Wasim Khan) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अलावा लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और चांस टू शाइन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। अब आईसीसी में ज्योफ एलार्डिस के बाद CEO का पदभार संभालने वाले हैं। ज्योफ एलार्डिस ने आईसीसी सीईओ के रूप में नियुक्त होने से पहले इस भूमिका में आठ साल बिताए थे। अब उन्होंने वसीम को बैटन थमाते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"मैं वसीम का आईसीसी में स्वागत करते हुए खुश हूं। वह हमारे खेल और इसके हितधारकों के बारे में अच्छा खासा ज्ञान रखते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिदृश्य के उनके पहले अनुभव से का बहुत लाभ होगा। क्योंकि हम आईसीसी की वैश्विक विकास रणनीति को लागू करते हैं और एक नए आयोजन चक्र में आगे बढ़ते हैं।”
क्रिकेट में अबतक Wasim Khan का योगदान
वसीम खान (Wasim Khan) पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी थे, उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए अपना नाम बनाया था। काउंटी क्रिकेट में वसीम ने 58 मैच खेलते हुए 2,835 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 17 अर्धशतक भी निकले थे।
एक लंबे अरसे से उन्हें क्रिकेट से जुड़े रहने और रणनीति बनाने का अनुभव है, साल 2014 में उन्हें काउंटी क्रिकेट में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का CEO बनाए जाने पर वे पाकिस्तान में ही रहने लगे थे। अब आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वसीम खान ने कहा,
"मैं आईसीसी में शामिल होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं शुरुआत करने और अपने सदस्यों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए और हमारे खेल को मजबूत करने और विकसित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं महिलाओं के खेल के विकास के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता से विशेष रूप से उत्साहित हूं, और मैं अगले दशक में उस विकास को वास्तव में तेज करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं। ”