पाकिस्तान की टीम सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खराब फिल्डिंग की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती हैं। टी20 विश्व कप के 41वें मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तानी फिल्डर्स ने खराब फिल्डिंग की। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर (Wasim Jr) ने बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान एक बेहद ही आसान से रन आउट के मौके को गंवा दिया था। लेकिन अब इस खराब फिल्डिंग की फोटोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और इस पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Wasim Jr ने रन आउट का मौका गवांया
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए 41वे एकतरफा मुकाबले में पाक टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन उनकी इस जीत से ज्यादा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Wasim Jr) चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पहली पारी का 15वा ओवर चल रहा था। स्ट्राइक पर बांग्लादेशी बल्लेबाज मोसेडेक हुसैन बल्लेबाजी कर रहे रहे थे। तभी उन्होने वसीम की एक गेंद को बल्ले से मारा और मोसेडेक हुसैन रन लेने के लिए दौड़ पड़े और डबल रन चुरा लिया।
हालांकि दूसरा रन लेते समय वसीम (Wasim Jr) ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर दौड़ रहे अफीफ हुसैन का एक आसान सा रन आउट छोड़ दिया। बता दे कि वसीम के हाथो में फिल्डर ने थ्रो किया। गेंद तो उनके हाथो में आ गई लेकिन वो गेंद को विकेट में मारने से पहले की छटक देते हैं और उनका सिर्फ हाथ ही स्टंप में जाकर लगा और अफीफ हुसैन एक आसान से रन आउट से बच गए। जिसके बाद एक बार फिर से उनकी खराब फिल्डिंग की जमकर आलोचनाए हो रही हैं।
Wasim Jr ने की खराब गेंदबाजी
मोहम्मद वसीम जूनियर (Wasim Jr) का आज का दिन उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ हैं। उन्होंने पहले फिल्डिंग में एक आसान सा रन आउट छोड़ा तो वहीं गेंदबाजी के दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई। उन्होंने 2 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 9.50 के खराब इकॉनोमी रेट से 19 रन दिए। हालांकि खराब फिल्डिंग के वाबजूद भी पाकिस्तान टीम ने मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की।