IND vs SA : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दूसरे टेस्ट में मिली हार पर दुख जाहिर किया.जोहानबर्ग में खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत के पास सीरीज में इतिहास रचने का मौका था.लेकिन भारतीय टीम ऐसा करने असफल रही. विराट कोहली पीठ में ऐठंन होने के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. जिनकी जगह केल राहुल को कप्तानी करने का जिम्मेदारी साैंपी गई. लेकिन वो इस चुनौति पर खरे नहीं उतरे. भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सवाल खड़े किये हैं.
Wasim Jaffer केल राहुल की कप्तानी पर उठाये सवाल
Sometimes you just have to doff off your hat and say well played. Huge respect for Elgar. Was stranded on 86* as SA lost from a winning position at Joburg last time. This time gets his team home. Really admire his 'over my dead body' attitude. Take a bow Elgar and SA 🙌🏻 #SAvIND pic.twitter.com/opjqpGF5fG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 6, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीन मैचो की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बढ़त बनाए हुए हैं. भारत ने पहला मुकाबला सेंचुरियन में अपने नाम किया जबकि साउथ अफ्रीका ने जोहारनबर्ग में खेले गये मुकाबले में भारत को शिकस्त दी. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दूसरे टेस्ट में मिली हार केल राहुल की कप्तानी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि
''मैं भी टीम मैनेजमेंट के फैसले से हैरान था.जब आपको अजिंक्य रहाणे जैसा कोई मौजूद है, जिसने टेस्ट मैच नहीं हारा और आपको ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी जिताई है, क्या आपको केएल राहुल को कप्तानी देने के जरुरत थी? 'मेरे पास केएल राहुल के खिलाफ होने की कोई वजह नहीं है, वह युवा है और पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुका है.य लोग उसे भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे को कप्तानी करनी चाहिए थी'
विनोद कांबली ने भी माना दूसरे मैच में विराट की कमी खली
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना हर किसी बेचेन कर रहा है. क्योंकि विराट कोहली को एग्रेसिव कप्तानी के लिए जाना जाता है. वो मैच की अंतिम गेंद तक हार नहीं मानते और लगातार विरोधी टीम पर दवाब बनाकर रखते है. अगर विराट कोहली दूसरे मैच में कप्तानी कर रहे होते तो वो साउथ अफ्रीका को इतनी आसानी से जीतने नहीं देते कप्तान विराट कोहली का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने पर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने भी अपनी नारगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
'टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 200 रन डिफेंड करते हुए कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा, इसलिए ये कप्तान खास है जिसकी कदर नहीं की गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले ने काफी कुछ साफ किया है'