सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा के दुश्मन को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वसीम जाफ़र, BCCI से लगाई गुहार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
wasim jaffar

भारतीय टीम के 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज में बिना खाता खोले ही आउट हुए। दोनों बार ही उनके आउट होने का तरीक एक जैसा था। दोनों बार वह तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने। उनकी इस खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी आलोचनाओं कौ दौर भी शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया। उन्होंने एक सूर्या की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाजी की वकालत की है और सूर्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Wasim Jaffer ने सूर्या की जगह इस खिलाड़ी की पैरवी

वसीम जाफर

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर टी20 क्रिकेट के मुताबिक बेहद खराब बीत रही है। उन्होंने पिछली 9 पारियो में केवल 120 रन ही बनाए है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर भी 34 का है। जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

वहीं इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी भी नहीं आई है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर ने सूर्या को टीम से बाहर करने का मोर्चा छेड़ दिया है और उनकी जगह संजू सैमसन की उन्होंने पैरवी की है। वसीम (Wasim Jaffer) ने कहा कि,

हम सूर्यकुमार यादव के साथ सहानुभूति रख सकते हैं क्योंकि उन्होंने जो पहली गेंद का सामना किया वह 145 स्पीड की थी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह चुनौतीपूर्ण है जब एक बाएं हाथ का सीमर गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है. फिर भी उन्हें ये अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हैं, वह स्टंप्स पर आक्रमण करेगा और गेंद को स्विंग करा सकता है।

हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन उसके साथ रहता है या नहीं अन्यथा संजू सैमसन को मौका देना बुरा विकल्प नहीं है क्योंकि उसने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वह एक अच्छा खिलाड़ी है।

संजू का शानदार वनडे रिकॉर्ड

वसीम जाफर ने रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को सूर्या की जगह टीम में शामिल करने की उठाई मांग 2

संजू सैमसन भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे है। उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्श किया है। 11 एकदिवसीय मुकाबलो की 10 पारियों में 104.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए है। वहीं उनके बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतकीय पारी भी आई है। इस दौरान उनका सर्वाधिक 86 रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में आया था।

team india ind vs aus Sanju Samson wasim jaffer Suryakumar Yadav