VIDEO: भारत की हार पर वसीम जाफर ने जताई नाराजगी, पिस्टल चलाते हुए वायरल हुआ वीडियो

Published - 02 Aug 2022, 01:34 PM

Wasim Jaffer

Wasim Jaffer: वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा टी20 मैच कल देर रात खेला गया. मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही और टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद गेंदबाजी भी एवरेज की कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि इस मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज़ ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की. लगभग 3 घंटे देर से शुरू हुए मैच में हार की वजह से फैंस भी काफी निराश नज़र आये. वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. जिसका का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Wasim Jaffer ने शेयर की वीडियो

Wasim Jaffer

भारत को सेंट किंट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गयी हैं. इंडियन टीम मैच में 138 रन पर सिमट गयी. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने आखरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की. टीम की हार पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) द्वारा किया गया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

जाफर ने टीम की हार से निराश होकर अपने ट्विटर पर एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मिस्टर बीन ने रात में सोने से पहले लाइट ऑफ करने के लिए एक अनोखा तरीका इस्तेमाल किया है. जाफर (Wasim Jaffer) के अनुसार इंडियन टीम के फैंस आखिरी ओवर में मिली हार पर बेड पर जाने से पहले यही करेंगे.

वसीम जाफर की वायरल वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही विंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर भी किया.

इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 138 रनों पर ढेर हो गई. कोई भी बल्लेबाज़ पारी को सँभालने में कामयाब नहीं हुआ. जवाब में विंडीज ने ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. लिहाजा, 5 विकेट से विंडीज ने इस मुकाबले को अपने नाम किया.

Tagged:

team india WI vs IND wasim jaffer TWITTER POST