माइकल वॉन चले थे वसीम जाफर को चिढ़ाने, जवाब सुनकर हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल, यूजर्स ने भी लिए फिर मजे

Published - 15 Jan 2022, 09:16 AM

T20 World Cup में न्यूजीलैंड से हार के बाद माइकल वॉन ने वसीम जाफर से पूछा- कैसे हो? मिला करारा जवाब

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की हार के बाद इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को से चुटकी लेने के लिए ट्विटर पर एक ट्वीट किया। लेकिन वॉन खुद वसीम का शिकार हो गए।

माइकल वॉन का ट्वीट

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि ये दोनों पूर्व क्रिकेटर आपस में ट्विटर पर उलझे हों। माइकल वॉन अक्सर क्रिकेट जगत में चल रही गहमागहमी पर ट्वीट करते हैं। इस कारण वो विवाद में भी रहते हैं। इसी कड़ी में माइकल वॉन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए निर्णायक में भारत की हार के बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को चिढ़ाने के लहजे से ट्वीट किया। वॉन ने लिखा कि "गुड इवनिंग, वसीम जाफ़र बस देखना था कि तुम ठीक हो।"

Wasim Jaffer ने याद दिलाया इंग्लैंड का हाल

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी माइकल वॉन एक इस ट्वीट का जवाब देने में ज़रा भी देर नहीं लगाई। मानो जाफर फिराक में ही हो कि, कब माइकल वॉन उन्हें लेकर ट्वीट करेंगे। जाफर ने वॉन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि "हाहा सब अच्छा है माइकल, मत भूलो कि हम अभी भी तुमसे 2-1 से आगे हैं।"

आपको बताना चाहेंगे कि पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी थी। लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते ये सीरीज पूरी नहीं हो पाई थी। भारत इस सीरीज में 2 1 से आगे हैं, जाफर ने माइकल वॉन को इसी सीरीज की याद दिलाते हुए चिढ़ाया है।

भारतीय यूजर्स ने लगाई वॉन की क्लास

जाफर के इस रिप्लाई के बाद भारतीय समर्थकों ने भी वॉन को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जाफर के जवाब का हवाला देते हुए भारतीय यूजर्स ने भी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर की खूब क्लास लगाई। एक यूजर ने तो लिखा करा ली न बेइज्‍जती अंकल. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि जाफर का कोई जवाब नहीं. इसके अलावा एक यूजर ने World Test Championship 2021-23 का पॉइंट्स टेबल ही शेयर कर दिया। जिसमें इंग्लैंड सबसे अंतिम स्थान पर है।

Tagged:

Michael Vaughan wasim jaffer IND vs SA 2021-22 cricket