T20 World Cup 2021: Wasim Jaffer ने कुछ इस तरह मीम के जरिए बयां की भारत-ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा स्थिति

author-image
Sonam Gupta
New Update
आखिर क्यों बोले वसीम जाफर, बिना कुछ सोचे समझे, सब कुछ भूल कर करो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

T20 World Cup 2021 अब सेमीफाइनल मुकाबलों की तरफ आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं कुछ टीमें अभी संघर्ष कर रही हैं। इस बीच Team India और ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का फैसला उनके मैच के साथ-साथ क्रमश: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की हार पर भी निर्भर है। इस मसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजेदार मीम्स शेयर कर व्यस्था जाहिर की है।

Wasim Jaffer ने शेयर किया मीम

टी20 विश्व कप में इस वक्त दो टीमें ऐसी हैं, जो खुद के जीतने के साथ-साथ दूसरी टीमों के हारने की उम्मीद कर रही हैं। जी हां, Team India न्यूजीलैंड के हारने की दुंआ मांग रही है और ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड हरा दे, ताकि उन्हें अंतिम चार में पहुंचने का मौका मिल सके।

इस सिच्युएशन पर वसीम जाफर ने मीम शेयर किया है। जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। साथ ही जाफर ने कैप्शन में लिखा- ''इस समय की सिचुएशन। भारत और ऑस्ट्रेलिया को अब सिर्फ जीत ही नहीं चाहिए, बल्कि आगे बढ़ने के लिए अफगानिस्तान और इंग्लैंड की जीत की भी जरूरत पड़ेगी।''

जाफर ने जो फोटो शेयर की है, वह बॉलीवुड मूवी 'धमाल' की है, जिसमें चारों एक्टर के गले में रस्सी नजर आ रही है। जाफर ने एक्टर से चारों टीमों को संबोधित किया है।

क्या है माजरा?

Team India Semifinal statistics-T20 WC 2021

Team India के पास अभी 4 अंक हैं और अगर वह नामिबिया को हरा देती है, तो उसके पास 6 अंक हो जाएंगे। जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास पहले से ही 6 अंक हैं, तो ऐसे में यदि वह अफगानिस्तान को हरा देती है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे, लेकिन यदि इसका उल्टा होता है, तो भारत अंतिम चार में पहुंच जाएगा।

ऐसी ही सिच्युएशन ऑस्ट्रेलिया के साथ भी है। उनके ग्रुप से इंग्लैंड ने टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के पास ही 6-6 अंक हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि इंग्लैंड शनिवार रात खेले जाने वाले मैच में प्रोटियाज को हरा दे, ताकि वह अंतिम चार में पहुंच सके, क्योंकि यदि अफ्रीका इस मैच को जीतती है, तो उसके लिए टॉप-4 में पहुंचना आसान हो जाएगा।

team india wasim jaffer ICC T20 World Cup 2021