भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक भारतीय गेंदबाज के करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस खिलाड़ी का टीम वापसी करना बेहद मुश्किल है. वसीम जाफर जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं. उन्हें भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है, लेकिन उस खिलाड़ी को अभी तक किसी भी टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया. जिसको लेकर वसीम जाफर का बड़ा बयान सामने आया है.
इशांत शर्मा के करियर पर Wasim Jaffer ने की भविष्यवाणी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को शामिल किया गया है. सीरीज में फिलहाल 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मंगलवार से केपटाउन में शुरू होने वाला है. दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे. माना जा रहा कि इशांत शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है. इशांत शर्मा भी मोहम्मद सिराज की तरह तेज गेंद कराने में माहिर हैं. लेकिन उससे पहले पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का एक बयान सामने आया है. जिसमें वो उनके करियर खत्म होने की बात कर रहे हैं.
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इशांत शर्मा के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जाफर का मानना है कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं और उन्हें शायद अब खेलने का मौका न मिले. क्योंकि इशांत शर्मा का टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आता है. उन्होंने कहा कि
"मुझे ऐसा लगता है उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है। बुमराह, शमी और सिराज अगर फिट हैं तो वे पहले तीन तेज गेंदबाज हैं। फिर आपके पास शार्दुल और उमेश हैं। शार्दुल अब एक ऑलराउंडर है जिससे वह अन्य गेंदबाजों के चयन में आगे हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर इशांत के लिए जगह बना पाना मुश्किल होगा?
इशांत शर्मा का टेस्ट करियर
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) एक शानदार गेंदबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलवाई है. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा. इशांत शर्मा ने अब तक भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले है.
जिसमें उन्होंने 311 विकेट अपने खाते में शामिल किये हैं. लेकिन इशांत के साथ फॉर्म नहीं है और अब उनकी फिटनेस भी खराब है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर उनके पिछले साल खेले गए टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो इशांत ने साल 2021 में 8 टेस्ट में 14 ही विकेट निकालने में ही सफल हो पाए. उनके इन आकड़ों से अनुमान लगाया जा सकता है कि वो फिलहाल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
और पढ़े: IND vs SA : Virat Kohli ने तोड़ी शतक ना आने पर चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब