"हर जगह भारत नहीं है...", शुभमन गिल के फ्लॉप प्रदर्शन पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, लगाई जमकर फटकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
wasim jaffer slams shubman gill after poor performance in west indies tour

Shubman Gill: साल की शुरुआत में शानदार फॉर्म दिखाने वाले शुभमन गिल का प्रदर्शन धीरे-धीरे खराब होता जा रहा है. मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उनके प्रदर्शन को देखकर दिग्गज खिलाड़ियों समेत हर कोई चिंतित है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने स्टार बल्लेबाज पर तीखा बयान देते हुए कड़ा संदेश दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा..

घरेलू मैदान के बाद Shubman Gill का बल्ला शांत रहा

Shubman Gill (1)

वसीम जाफ़र ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के हालिया प्रदर्शन के बारे में बात की. पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद जैसी परिस्थितियां हर जगह नहीं मिलेगी और उन्हें विभिन्न प्रकार की सतहों के लिए बेहतर अनुकूलन की जरूरत है.

दरअसल गिल ने आईपीएल के अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अहमदाबाद में 10 पारियों में 87.25 की औसत और 177.15 की स्ट्राइक रेट से 698 रन बनाए हैं, लेकिन मैदान छोड़ते ही उनका औसत और स्ट्राइक रेट 27.33 और 127.72 हो गया है। इस मामले पर अब वसीम जाफर ने अपनी राय दी है.

वसीम जाफर ने लगाई युवा बल्लेबाज को फटकार

wasim jaffer slams Shubman Gill after poor performance in west indies tour

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर वसीम जाफर ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"वेस्टइंडीज की ये सतहें ऐसी ही हैं. आपको इसके लिए इंतजार करना होगा और सिर्फ किनारे तक नहीं पहुंच सकते, जो गिल को पसंद है. लेकिन एक बात उन्हें समझने की जरूरत है कि उन्हें हर जगह अहमदाबाद जैसे हालात नहीं मिलेंगे. इसलिए बेहतर होगा कि अन्य सतहों के लिए अभ्यस्त हो जाएं और उन सतहों के अनुकूल ढल जाएं।

शुभमन ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो पहली गेंद से ही आगे बढ़ जाएं. वह उस तरह का खिलाड़ी नहीं है इसलिए वह शुरुआत में अपना समय लेता है। जब गेंद नहीं आ रही हो तो गेंद की ओर बढ़ने की उनकी आदत है."

Shubman Gill का वेस्टइंडीज दौरे पर ऐस रहा है प्रदर्शन

वेस्टइंडीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज में 6 (10), 10 (11), 29*(37), 7 (16), 34 (49), 85 (92), 3 (9), 7 (9) और 6 (11) के स्कोर दर्ज किए हैं. उनका ये प्रदर्शन ऐसे समय में आया है. जब एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट नजदीक है.

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

team india wasim jaffer shubman gill West indies tour