Sanju Samson को लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 कारणों से नहीं मिल रहा मौका, Wasim Jaffer ने खोली टीम इंडिया की पोल
Published - 27 Nov 2022, 11:39 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जाफर अपने ट्वीट और मजेदार मीम्स शेयर करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हालांकि संजू अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 36 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन उसके बावजूद भी सैमसन को दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Wasim Jaffer ने बताया संजू को क्यों नहीं मिल रहा मौका
भारत और न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला गया. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर #justiceforsanju ट्रेंड करना शुरू कर दिया. वहीं अब इ मामले पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी राय साझा करते हुए बताया कि उन्हें प्लेइंग-11 में क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है. उन्होने ट्वीट कर 2 पॉइंट में अपनी बात समझाने की.
पॉइंट नंबर-1, ऑलराउंडर्स की कमी
''हम ऑलराउंडर्स को अच्छे से मैनेज नहीं करते हैं. क्योंकि हमारे पास ज्यादा ऑलराउंडर्स नहीं होते हैं, तो हम उन्हें इंटरनेशनल खिलाने में जल्दबाजी कर देते हैं, लेकिन कुछ खराब मैच के बाद वह उतनी जल्दी ही बाहर हो जाते हैं, जितनी जल्दी टीम में आते हैं. विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं. जब तक ऑलराउंडर्स डेवलप हों, उन्हें थोड़ा समय देने की जरूरत है.''
पॉइंट नंबर-2, पार्ट टाइम बॉलिंग ऑप्शन की कमी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Shikhar-Dhawan-3-1024x512.jpg)
''बॉलिंग मशीन और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट होने की वजह से बैटर्स ने नेट्स में गेंदबाजी करना ही बंद कर दिया है. टीम इंडिया के टॉप चार-पांच बल्लेबाजों में फिलहाल ऐसा कोई नहीं है, जो पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर ले और इसका नुकसान लगता है टीम इंडिया को उठाना पड़ रहा है.''
Sanju was dropped despite playing well cos we don't have enough all rounders and part time options. My two cents on why there's a dearth of all rounders and part timers. #NZvIND #SanjuSamson pic.twitter.com/78nKQStEkK
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 27, 2022
और पढे़: ‘भुवी भाई से नकल और शमी भाई से यॉर्कर…’, अर्शदीप सिंह ने खोला अपनी कामयाबी का राज
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर