चेन्नई सुपर किंग्स या राजस्थान रॉयल्स नहीं बल्कि यह 2 टीमें है चैम्पीयन बनने की दावेदार, इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Published - 03 May 2024, 03:44 PM

Wasim Jaffer said that KKR and SrH can win the title of IPL 2024.

आईपीएल 2024 (IPL 2024)का आधा सफर खत्म हो गया है.दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में रनों की बारिश हो रही है. लगभग हर दिन कांटे की टक्कर हो रही है. बल्लेबाज़ों का इस सीज़न अधिक बोलबाला रहा है. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 10 मैच में 8 जीत के साथ नंबर 1 पर हैं, जबकि केकेआर दूसरे स्थान पर है. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024)के दौरान भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस बार 17वें सीज़न का खिताब कौन जीतेगा?. उन्होंने राजस्थान और सीएसके को दावेदार के रूप में नहीं लिया है.

कौन जीतेगा IPL 2024 का टाइटल?

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024)का टाइटल कौन जीतेगा. इस बात की बड़ी भविष्यवाणी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer)ने की है. अपनी बात-चीत में उन्होंने माना है कि सीएसके और आरआर इस बार प्रबल दावेदार नहीं है.
  • बल्कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा दावेदार बताया है.अपनी बात चीत के दौरान उन्होंने माना कि एसआरएच और केकेआर ने उन्हें खासा प्राभिवित किया.
  • जबकि आरसीबी ने सबसे ज्यादा निराश किया हैं. उन्होंने केकेआर और एसआरएच को ही आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा दावेदार बताया है. बता दें कि एसआरएच 1 बार तो केकेआर दो बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी है.

इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा किया प्रभावित

  • स्टार स्पोर्ट्स का हिस्सा बने वसीम जाफर से पूछा गया कि उन्हें इस सीजन रियान पराग, शशांक सिंह अभिषेक शर्मा और आशुतोष शर्मा में से सबसे ज्यादा किसने प्रभावित किया तो उन्होंने रियान का नाम ले लिया.
  • उन्होंने कहा, "वो 4,5 सीज़न खेल चुका है. लेकिन इस दौरान वे 6 या 7 नंबर पर खेला है. उसे बल्लेबाज़ी करने का उतना मौका नहीं मिला है. लेकिन इस सीज़न उसने 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी की है और शायद उनके लिए यही नंबर सही है".

कैसा है अंका तालिका का हाल?

  • इस सीज़न राजस्थान 10 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल पर बनी हुई है. जबकि केकेआर 9 मैच में 6 जीत और 12 अंक के साथ दूसरे तो एलएसजी 10 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • 4 नंबर पर एसआरएच है, जिसने 10 में से 6 जीत हासिल की है. वहीं नंबर 5 पर सीएसके है. उसने 10 मैच में 5 जीत हासिल कर 10 अंक हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम

Tagged:

SRH IPL 2024 kkr wasim jaffer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.