IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी, RCB को लेकर कही ये बात

Published - 14 May 2022, 10:28 AM

IPL 2022, RCB

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जैसे-जैसे IPL 2022 अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है. वैसे-वैसे प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है. गुजरात टाइटंस एकमात्र ऐसी टीम है जो, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है. वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ के बचे बाकी तीन पायदानों के लिए 7 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष जारी है.

Wasim Jaffer ने बताया ये 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी

Wasim Jaffer latest Tweet
Wasim Jaffer

आईपीएल 2022 में अंक तालिका के आकड़ों में आने वाले कुछ मैचों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. क्योंकि, अधिकांश टीमों के 1 या 2 मैच ही बाकी हैं. जिसमें तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. लखनऊ 2 मैच में से 1 मैच जीत कर बड़ी आसानी से अंदर प्रवेश कर जाएगी. बची 2 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिस पर पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'अगर राजस्थान रॉयल्स यहां से दो में से दो मैच हारती है तो काफी निराशा होगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. मैं देख सकता हूं कि वह क्वालीफाई करेंगे. पंजाब और दिल्ली क्वालीफाई कर सकते हैं इनमें से एक टीम चौथे स्थान पर पहुंचेगी. मुझे लगता है कि आरसीबी अपने दरवाजे खुद बंद करेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.'

क्या RCB नहीं कर पाएंगी प्लेऑफ में एंट्री?

RCB, IPL 2022

भारतीय टीम पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की भविष्यवाणी RCB के फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है. क्योंकि, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में फैंस RCB आईपीएल का खिताब जितते हुए देखना चाहते हैं. भले ही विराट कोहली का बल्ला रन नहीं बना पा रहा हो. लेकिन, फाफ की कप्तानी में टीम निरंतर अच्छा खेल दिखा रही है.

वसीम जाफर ने प्लेऑफ की बाकी 3 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम शामिल नहीं है. लखनऊ, गुजरात, राजस्थान चौथे पायदान के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है. जबकि बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. ऐसा जाफर का मानना है.

Tagged:

IPL 2022 RCB wasim jaffer Wasim Jaffer Latest Statement Wasim Jaffer latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर