IND vs AUS: वसीम जाफ़र ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, इन 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Wasim Jaffer Picks his Playing XI for Nagpur Test

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में भारतीय टीम जुट गई है। 9 फ़रवरी से इस श्रृंखला का आगाज होने वाला है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कंगारू टीम को टक्कर देने वाले ग्यारह खिलाड़ियों का चयन किया है। पूर्व खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में चौंका देने वाली बात ये है कि उन्होंने 4 धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है। आइए जानते हैं वसीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में.....

Wasim Jaffer ने पहले टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों को चुना

IND vs BAN: Wasim Jaffer

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का अगज 9 फ़रवरी से नागपूर में होगा। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने पहले मुकाबले के लिए अपने मनपसंदीदा ग्यारह खिलाड़ियों का नाम बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल का चयन किया है।

मिडिल ऑर्डर में Wasim Jaffer ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

virat kohli

वहीं, पहले मुकाबले के भारत के मिडिल ऑर्डर के बात करें तो इसमें उन्होंने पुजारा, विराट और शुभमन को मौका दिया है। वह तीसरे नंबर पर चेतेश्वर को खेलते हुए देखना चाहते हैं। जबकि चौथे नंबर का स्थान उन्होंने कोहली के लिए चुना है। पांचवां नंबर गिल को मिला। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को ड्रॉप करते हुए उन्होंने केएस भरत को शामिल किया। बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह ईशान और केएस को भारतीय दल का हिस्सा बनाया गया है।

Wasim Jaffer के लिए ये हैं बेस्ट गेंदबाज

Mohammed Siraj

अंत में भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग के बारे में बताएं तो उन्होंने तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों का चयन किया है। स्पिन के लिए उन्होंने कुलदीप यादव के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ माना है। अश्विन और जडेजा दोनों को ही धमाकेदार बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शमिल किया। साथ ही उन्होंने कहा है कि अक्षर को छोड़ना मुश्किल है लेकिन कुलदीप कलाई के स्पिनर के रूप में विविधता लाते हैं।

Wasim Jaffer की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल,चतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। 

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team wasim jaffer Suryakumar Yadav