इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, Jasprit Bumrah को सौंपी कप्तानी, अभिमन्यु की भी कराई स्क्वॉड में एंट्री
Published - 23 May 2025, 12:36 PM | Updated - 23 May 2025, 12:41 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के धुरंधऱ खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद आगामी इंग्लैंड सीरीज पर जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की स्क्वॉड पर सभी की नजर है। तो अब दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही खास बात ये है कि इस स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया एक और टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान
Jasprit Bumrah होंगे इंग्लैंड सीरीज पर टीम इंडिया के कप्तान?

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर तमाम रिपोर्ट्स सामने आ रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) या शुभमन गिल में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यों की टीम की अनाउंसमेंट की है। जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की उप-कप्तानी का भार सौंपा है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए वसीफ जाफर ने चुनी ये टीम
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को हो सकता है। इससे पहले तमाम दिग्गज अपनी टीम की अनाउंसमेंट कर रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जगह दी है। वहीं, नंबर-3 पर शुभमन गिल की खिलाने की बात कही है। वहीं, नंबर-4 के लिए वो श्रेयस अय्यर और करुण नायर के बीच संशय में हैं। विकेटकीपर के तौर पर दिग्गज ने ऋषभ पंत को जगह देने की बात कही है। वहीं, सेकेंड ऑप्शन के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है।
इन खिलाड़ियों पर होगा स्पिन और पेस का जिम्मा
भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा उन्होंने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को दिया है। तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल किया है। तेज गेंदबाजी के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ ही मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कमान को स्थान दिया है। वहीं, टीम में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए वसीम जाफर की 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से भिड़त से पहले जो रूट ने खेली ऐसी पारी कि बन गए कीर्तिमान रचने वाले पहले बल्लेबाज
Tagged:
jasprit bumrah shubman gill team india Ind vs Eng wasim jaffer indian cricket team ENG vs IND