वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन और संजू सैमसन की चमकी किमस्त, इन 4 ऑल राउंडर को मौका

Published - 26 Jul 2023, 08:06 AM

World Cup 2023 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन और संजू सैमसन की चमकी किमस्त

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की तारीखें धीरे धीरे करीब आती जा रही हैं. भारत में होने वाला ये विश्व कप टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम के पास मौका है 2011 के बाद फिर से वनडे विश्व कप जीतने का. फिलहाल बीसीसीआई और टीम इंडिया (Team India) के कोच तथा कप्तान इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं कि विश्व कप के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि चैंपियन बनने की ख्वाहिश पूरी हो सके.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कोच और कप्तान की इस परेशानी को कुछ कम किया है और विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी तरफ से 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. आईए देखते हैं वसीम जाफर ने किन खिलाड़ियों को मौका दिया है.

7 बल्लेबाजों को मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

वसीम जाफर ने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ तीसरे ओपनर के रुप में शिखर धवन को जगह दी है. वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ के एल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में उन्होंने संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह दी है. जाफर ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं दिया है.

4 ऑलराउंडर्स को जगह

Shardul Thakur
Shardul Thakur

वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की बड़ी भूमिका होती है. इसी वजह से वसीम जाफर ने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी अपनी टीम में 4 ऑलराउंडर्स को मौका दिया है. ये 4 ऑलराउंडर्स हैं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल. मौजूदा दौर में ये 4 ही भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में भी हैं.

3 तेज गेंदबाजों के साथ एक स्पिनर्स को मौका

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

वसीम जाफऱ की विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है. स्पिनर के रुप में उन्होंने कुलदीप यादव को मौका दिया है. वहीं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रुप में तीन तेज गेंदबाज उनकी टीम में शामिल हैं. जाफर की ये टीम मौजूदा खिलाड़ियों में बेस्ट का चुनाव है. संभवत: बीसीसीआई द्वारा जो टीम चुनी जाएगी उसमें भी बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

World Cup 2023 के लिए वसीफ जाफर की टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- टेस्ट डेब्यू के ढाई साल बाद मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज में मिला ये सम्मान, तो भावुक हुए तेज गेंदबाज ने दिया ऐसा बयान

Tagged:

team india World Cup 2023 wasim jaffer ICC ODI World Cup 2023