विराट कोहली को मिला दिग्गज क्रिकेटर का सपोर्ट, 'हर क्रिकेटर इस दौर से गुजरता है जहां वह स्कोर करने में असमर्थ होता है'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Wasim Jaffer coach

Wasim Jaffer: लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म खराब चल रही है। बीते सोमवार को विराट की नेट्स प्रैक्टिस देख कर ऐसा लगा की वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले में अपनी फॉर्म की वापसी करेंगे लेकिन उस मैच में भी उनका बल्ला शांत ही रहा। अपनी खराब परफॉरमेंस की वजह से वह तमाम पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं का शिकार होते हुए नजर आए हैं। अब इसमें एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज Wasim Jaffer का भी शामिल हो गया है।

विराट की फॉर्म पर Wasim Jaffer की प्रतिक्रिया

Wasim Jaffer

बीते हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन खराब ही रहा। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच में सिर्फ 26 रन ही अपने खाते में जोड़े। उनकी हाल ही में नेट्स प्रेक्टिस देखकर सबके मन में यह उम्मीद जगी कि वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में अपनी फॉर्म की वापसी करेंगे लेकिन इस मैच में भी उनका बल्ला शांत ही रहा। विराट की इस बिगड़ी फॉर्म को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज Wasim Jaffer ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर क्रिकेटर इस दौर से गुजरता है।जाफ़र ने कहा,

" मुझे यकीन है कि वह पर्दे के पीछे उतनी ही मेहनत कर रहे हैं, जितनी वह इतने सालों से करते आ रहे हैं और उतनी ही तीव्रता से। लेकिन, हर क्रिकेटर इस दौर से गुजरता है जहां वह पूरी कोशिश करने के बावजूद स्कोर नहीं कर पाता। विराट कोहली को थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत है। एक बार जब वह इस दौर से बहार निकल जाएंगे, तो मुझे यकीन है कि हम उससे फिर से लगातार स्कोर देखेंगे। "

ईशान किशन के प्रदर्शन पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया

Wasim Jaffer

टी20 के पहले मैच में ईशान किशन से धमाकेदार पारी की उम्मीद की थी लेकिन वह बड़े शॉट लेने के संघर्ष करते हुए  42 गेंदों पर 35 रन लेकर ही पवेलियन लौट गए। ईशान के इस प्रदर्शन पर Wasim Jaffer ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

" भले ही इशान किशन ने प्रति गेंद से भी कम रन बनाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का कारण है। हम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे थे। हम सभी जानते हैं कि जब वह लय में होता है तो वह कैसे बल्लेबाजी करता है। मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उन पर विश्वास दिखाएंगे, और उन्हें ऐसा करना चाहिए। इसलिए मुझे वास्तव में वहां कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।"

Virat Kohli bcci team india wasim jaffer Wasim Jaffer Latest Statement