"वो हमारा सबसे बड़ा मैच विनर है", Rishabh Pant का बचाव करने उतरा पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर, Hardik Pandya को दी खास नसीहत

Published - 21 Nov 2022, 12:15 PM

Rishabh Pant - Team India Player

टीम इंडिया के बायं हाथ के विकेकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। बीते टी20 विश्व कप में उन्होने बल्ले से भारतीय टीम को केवल निराश ही किया है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया। वहीं पंत को विश्व कप के दो मुकाबलो में खेलने का मौका मिला था। लेकिन वो उन दोनो मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उनका बल्ला रन नहीं बना पाया है। जिस वजह से टीम में उनकी जगह पर सवाल उठना शुरू हो गए। क्रिकेट के जानकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) पंत (Rishabh Pant) के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आईए जानते हैं इस लेख के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Wasim Jaffer ने दिया Rishabh Pant का साथ

वसीम जाफर के इस्तीफे को पूर्व क्रिकेटर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। पहले एशिया फिर टी20 विश्व कप और अब कीवी दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे है। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें ओपनिंग के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ भेजा। लेकिन, वो इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और महज 6 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए।

लेकिन इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर उनके पक्ष में उतर आए है। उन्होंने पंत की पैरवी की है। साथ ही उन्हें इस पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए और मौके देने की सलाह भी दी है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा,

"मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को हमें थोड़ा टाइम देना होगा। इस पोजिशन पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में ज्यादा खेला नहीं है। इस वजह से जल्दी निष्कर्ष पर आना सही नहीं होगा। हम सब जानते हैं कि वो मैच विनर है। अगर वह टी20 क्रिकेट में रन बनाने का अपना तरीका ढूंढ लेंगे तो वह हमारे मैच विनर बन सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है।"

"टी20 में रन बनाने की ऋषभ पंत को तरीफा समझने की देर है, तो मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा समय लगेगा। जब वह यह तरीका ढूंढ लेंगे तो वह अच्छा करेंगे। अगले वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि उनके साथ ये मूव अच्छा है, बस उन्हें थोड़ा टाइम देना होगा।"

टी20 क्रिकेट में Rishabh Pant का खराब रिकॉर्ड

Why Rishabh Pant Needs To Stop Being Reckless Perform With Responsibility In 3rd T20I

टीम इंडिया के बांय हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टी20 करियर रिकॉर्ड उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऋषभ पंत के टी20 करियर की बात करें तो 65 मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 22.7 की औसत से 976 रन निकले हैं। पंत पहले काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे जिस वजह से ये आंकड़े उनके बल्लेबाजी करने के स्टाइल से मेल नहीं खाते है। मगर दिग्गजो का मानना है कि पंत बतौर ओपनर इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: “देख लिया चहल को मौका नहीं देने का नतीजा”, Yuzvendra Chahal की फिरकी के आगे न्यूज़ीलैंड ने टेके घुटने, तो फैंस ने Rohit Sharma को कर दिया ट्रोल

Tagged:

rishabh pant wasim jaffer NZ vs IND Iindian cricket team