"ऋषभ पंत को वर्ल्डकप से बाहर कर देना अच्छा होगा", कार्तिक vs पंत मामले में वसीम जाफर की दो टूक, दिया चौंकाने वाला बयान
Published - 20 Sep 2022, 12:03 PM

Table of Contents
Wasim Jaffer: ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा शुरू हो चुका है. जिसमें आज यानि की 20 सितम्बर को सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल है की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत को चुना जायेगा या दिनेश कार्तिक को. ऐसे में अब भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस सवाल से पर्दा उठाते हुए साफ़ किया है कि कौन सा खिलाड़ी टीम के लिए आगामी सीरीज से लेकर वर्ल्ड कप में बेहतर साबित होगा.
आपको साफ़ करना होगा की कौन खेलेगा - Wasim Jaffer
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अपनी फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं, जिसके चलते उनकी टीम में जगह को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने साफ़ तौर पर कहा है कि भारतीय टीम ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत से ऊपर दिनेश कार्तिक को चुना जाना चाहिए. सीरीज में भी और आगामी वर्ल्ड कप में भी. जाफर ने कहा,
"इंडियन टीम को यह साफ करना होगा कि ऋषभ पंत खेलेगा या नहीं. भारतीय थिंक टैंक ऋषभ को प्लेइंग इलेवन में डालने की काफी कोशिश कर रहा है. ऋषभ ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. टेस्ट और वनडे में उन्होंने कई मैच विनिंग और गेम चेंजिंग पारी खेली है, लेकिन उन्होंने ऐसा टी-20 फॉर्मेट में नहीं किया है."
कार्तिक फिनिशर के तौर पर बेहतर नज़र आते है
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पंत की टीम इंडिया में जगह और उनके बल्लेबाजी क्रम पर भी काफी बात की है. उन्होंने कहा की वो टॉप आर्डर में खेल नहीं सकते और मिडिल आर्डर में वो फिट नहीं बैठते है ऐसे में उनकी टीम में जगह मुमकिन नहीं. उन्होंने कहा,
"इंडियन टीम में ऋषभ पंत की जगह टॉप-3 में बनती है, लेकिन इन पॉजिशन पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली खेलते नज़र आएंगे. वहीं उनके अनुसार ऋषभ पंत अब तक खुद को नंबर 4 और 5 पर फिट नहीं कर सके हैं. विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर ऋषभ से बेहतर दिनेश कार्तिक दिखे हैं. अगर ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाए तो यही सही फैसला होगा."
IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीमों का दल
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.
Tagged:
Dinesh Karthik wasim jaffer Rishbah Pant ind vs aus T20 World Cup 2022