Wasim Jaffer ने ICC की ओर से साझा किए टूर्नामेंट के शेड्यूल पर लिए मजे, बोले- ट्रॉफी के पीछे ना भागें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wasim Jaffer on ICC Event

मंगलवार को ICC ने साल 2024 से लेकर 2031 तक के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है. जिसे लेकर अब वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं. उन्होंने इस मेगा इवेंट पर मीम्स के जरिए अपनी मजेदार प्रतिकिया दी है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे. ऐसे में आपतो वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की ओर से दी गई प्रतिक्रिया के बारे में बताते हैं.

आईसीसी के टूर्नामेंट शेड्यूल पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने लिए मजे

Wasim Jaffer

आईसीसी ने जैसे ही पूरे शेड्यूल की अनाउंसमेंट की वैसे ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उस पर मीम की बौछार लगा दी. उन्होंने बॉलीवुड के मीम का सहारा लेते हुए इस मेगा इवेंट की पूरी स्थिति को फैंस के साथ साझा किया. क्रिकेटर से कोच बने इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ये भी सलाह दी है कि अब आईसीसी ट्रॉफी का पीछा करने का किसी भी तरह का मतलब नहीं है. क्योंकि अब करीब हर साल एक टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा.

आईसीसी की ओर से जारी की गई अपडेट के मुताबिक 8 टूर्नामेंटों की मेजबानी 12 अलग-अलग देशों की ओर से की जाएगी. इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है. ये टू्र्नानमेंट आखिरी बार साल 2017 में आयोजित किया गया था. इसके बाद अब इस टूर्नामेंट को अब साल 2025 में आईसीसी ने आयोजित करने का फैसला किया है. इस ट्रॉफी के मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को दी गई है.

जबरदस्त डायलाग के साथ जाफर ने साझा किया मीम

Wasim Jaffer latest Tweet

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी इस सीमित ओवर के टूर्नामेंट के शेड्यूल पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मजेदार मीम साझा किया. उन्होंने सभी शेड्यूल के नीचे एक शानदार कैप्शन वाली तस्वीर साझा की. जिसमें बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर पर लिखा है कि, "तीन चीजों के पीछे कभी नहीं भागना, ट्रेन, बस और आईसीसी ट्रॉफी. एक गई दूसरी आती है."

बता दें कि भारत को आईसीसी ने 3 टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है. फिलहाल आखिरी बार टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी. साल 2013 के बाद टीम इंडिया (Team India) के खाते में एक भी ट्रॉफी नहीं आई है. इस साल भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया को बाहर का रास्ता दिखा गया था.

icc wasim jaffer Wasim Jaffer latest Tweet