'मत कराओ Hardik Pandya की वापसी, दिग्गज ने दिया रोहित शर्मा को इस वजह से दिया ये सुझाव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wasim Jaffer names all-rounder who is ahead of Hardik Pandya in selection race for T20 WC

टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. अब तक कई सीरीज संपन्न हो चुकी हैं लेकिन, इनमें से एक भी श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. वर्ल्ड कप के बाद से ही वो अपनी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं. लेकिन, काफी समय से टीम इंडिया में ऐसे प्लेयर की तलाश की जा रही थी जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के तौर पर बेहतर विकल्प साबित हो. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने ये बात भी साफ स्पष्ट कर दी है कि इस ऑलराउंडर को वर्ल्ड कप टीम में दोबारा मौका नहीं मिलना चाहिए.

वर्ल्ड कप में वेकटेश अय्यर को मिलनी चाहिए जगह

 Wasim Jaffer on Hardik Pandya

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर और टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे वेंकटेश अय्यर ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी और गेंदबादी से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में सिर्फ गेंद का ही नहीं बल्कि बल्ले का भी कमाल दिखाया और महज 19 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली.

वेंकटेश अय्यर के तौर पर टीम इंडिया को एक नया फिनिशर और अच्छा ऑलराउंडर भी मिल गया है. यही वजह है कि वसीम जाफर ने तो ये तक कह दिया है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पहले वर्ल्ड कप टीम में वेंकटेश अय्यर को ही जगह दी जानी चाहिए. उनका मानना है कि इस वक्त वेंकटेश उनसे काफी आगे निकल चुके हैं और उन्हें ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए.

वेंकटेश अय्यर काफी आगे निकल चुके हैं- वसीम जाफर

hardik pandya venkatesh iyer

इस बारे में वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा,

'इस समय हार्दिक पांड्या से वेंकटेश अय्यर काफी आगे हैं क्योंकि अभी ये बात साफ नहीं है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करेंगे भी या नहीं और उनकी फिटनेस पर सवाल बने ही हुए हैं. उनके लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

लेकिन, इस समय वेंकटेश अय्यर उनसे काफी आगे निकल गए हैं. मैं देखकर हैरान हूं कि नीचे आकर वो कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने विकेट लिए हैं.'

ऐसा रहा है अय्यर का आईपीएल और टी20 रिकॉर्ड

Venkatesh Iyer IPL 2022

वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो पिछले साल इस टूर्नामेंट में केकेआर की ओर से डब्यू करते हुए उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. सिर्फ 10 मैचों में उन्होंने 128.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 370 रन बनाए थे. इस पारी में 4 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल है. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज भी टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है. अब तक ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 59 मैचों में 32 विकेट लिए हैं.

hardik pandya wasim jaffer Venkatesh iyer T20 World Cup 2022 Wasim Jaffer Latest Statement