'सिर्फ डॉट गेंदों के लिए गेंदबाजी कर रहा है,' अक्षर पटेल पर इस भारतीय दिग्गज ने साधा निशाना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Axar Patel needs to be brave like Kuldeep Yadav to get wickets: Wasim Jaffer

Wasim Jaffer: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अक्षर पटेल को बड़ी सलाह दी है. इस साल दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी क्रम चर्चाओं में है. मेगा ऑक्शन से पहले डीसी ने एनरिक नॉर्टजे को बरकरार रखा. लेकिन, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को रिलीज कर दिया. मौजूदा सीजन में अभी तक डीसी ने 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 9वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स केकेआर के खिलाफ खेलने उतरी है. अब इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को लेकर अपनी-अपनी राय साझा की है.

आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल को लेकर कही बड़ी बात

 Aakash Chopra on Axar Patel

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ही नहीं बल्कि आकाश चोपड़ा का मानना ​​​​है कि रबाडा और नॉर्टजे ने पिछले आईपीएल सीजन में पावरप्ले के ओवरों में विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि वर्तमान में डीसी गेंदबाजी लाइनअप नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम नहीं है. इसलिए इन दिग्गजों ने अक्षर पटेल पर  निशाना साधा है. इस बारे में Sky247.net पर क्रिकट्रैकर के 'नॉट जस्ट क्रिकेट' शो  में बातचीत करते हुए कहा,

"पिछले सीज़न में रबाडा और नॉर्टजे ने पहले कुछ ओवरों में विकेट चटकाए थे. इसलिए बल्लेबाज बीच के ओवरों में साझेदारी बनाते दिखे और थोड़ा सावधान थे. इस बार शार्दुल और मुस्तफिजुर जैसे गेंदबाज डीसी के लिए पर्याप्त विकेट नहीं ले पा रहे हैं. बल्लेबाजों ने अब अक्षर पर रन बनाने का दबाव डाल दिया है. जब नई गेंद से आपको विकेट नहीं मिलते हैं तो इससे फर्क पड़ता है."

अक्षर इस समय रक्षात्मक तरीके से गेंदबाजी कर रहा- Wasim Jaffer

 Wasim Jaffer on Axar Patel And Kuldeep yadav

वहीं वसीम जाफर ने माना की पटेल सही तरीके से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और उन्हें अपने इकोनॉमी रेट के बारे में सोचे की जरूरत है. उन्होंने पटेल से कुलदीप यादव के नक्शेकदम पर चलने के लिए कहा जो इस साल अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. उनका मानना है कि पटेल ने पिछले कुछ संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन किया था. क्योंकि विपक्षी पहले से ही बीच के ओवरों में संघर्ष कर रहे थे और रबाडा और नॉर्टजे ने पहले तीन-चार विकेट लिए थे.

इस बारे में बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा,

"मुझे लगता है कि यह सब मानसिकता के बारे में है. क्योंकि अक्षर इस समय रक्षात्मक तरीके से गेंदबाजी कर रहा है, और सिर्फ डॉट गेंदों निकालने के लिए गेंदबाजी कर रहा है. लेकिन, कभी-कभी आपको बहादुर होना पड़ता है और विकेट लेने की जरूरत होती है. यदि आप चार ओवर में केवल 20 रन देते हैं लेकिन विकेट नहीं लेते हैं, तो अन्य गेंदबाज भी हिट हो सकते हैं. उसे कुलदीप यादव की तरह कुछ विकेट लेने चाहिए और इससे टीम को 10-15 रन कम करने में मदद मिल सकती है."

axar patel aakash chopra wasim jaffer