भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बयान के करारा जवाब दिया दिया है. दरअसल अहमदाबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में विराट की टीम बुरी तरह से अंग्रेजों के खिलाफ फ्लॉप नजर आई. 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) पर अब विदेशी खिलाड़ी भी तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं.
टीम इंडिया के प्रदर्शन पर वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच छिड़ी ट्विटर वार
टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऐसे में विराट कोहली ने ओपनर के तौर पर केएल राहुल के साथ शिखर धवन को उतारा. दोनों ही खिलाड़ी आते ही पवेलियन लौट गए. धवन जहां वुड का शिकार हुए तो वहीं राहुल जोफ्रा आर्चर के सामने घुटने टेक दिए.
टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ श्रेयस अय्यर ही एक बेहतर पारी खेल सके. इस दौरान उनके 67 रन की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड को 124 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही. इस दौरान कप्तान ने तो शून्य का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसे में अब माकइल वॉन ने भारतीय टीम को मुंबई इंडियंस से बेहतर बताया तो वसीम जाफर ने भी करारा जवाब दे दिया.
टीम इंडिया की माइकल वॉन ने मुंबई से की तुलना तो वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब
टीम इंडिया के फ्लॉप होने के बाद इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर माइकल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय टीम की तुलना सीधा आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) से बेहतर, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है!
Not all teams are lucky enough to play four overseas players Michael😏 #INDvENG https://t.co/sTmGJLrNFt
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2021
इसके बाद भला वसीम जाफर (Wasim Jaffer) कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी जवाब माइकल को उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब देते हुए पलटवार किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, सभी टीमें इतनी भाग्यशाली नहीं हैं, कि, 4 विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ खिला सकें माइकल.
इंग्लैंड के 4 प्लेयर को लेकर वसीम जाफर ने कसा तंज, तो भड़के माइकल
जाफर की तरफ से कसा गया यह तंज इंग्लैंड की टीम की तरफ था. दरअसल टी-20 मैच में उतरी मेहमान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मूल रूप से इस देश के नहीं हैं. बाहर देशों से आकर इंग्लैंड की ओर से खेल रहे खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान इयोन मॉर्गन (आयरलैंड), बेन स्टोक्स (न्यूजीलैंड), आदिल रशीद (पाकिस्तान) और जोफ्रा आर्चर(वेस्टइंडीज) के हैं.
Have you still not recovered from me getting you out at Lords !?? https://t.co/K1Us0ci7Yo
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 12, 2021
वसीम जाफर के इस ट्वीट के बाद माइकल वॉन ने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, क्या वाकई अभी तक अब उस मौके को भूल नहीं सके हैं, जब लॉर्ड्स में मैनें आपका विकेट लिया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब माइकल ने इस तरह का बयान दिया हो, अक्सर ऐसे ट्वीट को लेकर वो लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं.