हिन्दू खिलाड़ियों के खिलाफ साजिश रच रहे भारतीय कोच का भंडाफोड़, मुस्लिम टीम तैयार करने की रची थी प्लानिंग! BCCI ने लिया एक्शन
Published - 10 Sep 2023, 08:44 AM

Table of Contents
BCCI: मौजूदा टीम इंडिया में कई धर्म के लोग एक साथ मिलकर क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि भारतीय टीम में कभी भी धर्म को लेकर भेद भाव नहीं किया गया है. टीम के खिलाड़ियों को उनकी हालिया फॉर्म को लेकर चयन किया जाता है. लेकिन आज के लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी की, जिसके उपर धर्म को लेकर गंभीर आपोर लगे थे. इस खिलाड़ी के उपर मुस्लिम धर्म के खिलाड़ियों को अधिक तरजीह देने का आरोप भी लगाया गया था. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) को बाद में कड़ा फैसला भी लेना पड़ा था.
इस खिलाड़ी पर लग चुका है गंभीर आरोप
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर की, जिनके उपर मुस्लिम खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया गया था. दरअसल वसीम जाफर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उतराखंड ने साल 2021 में अपना हेड कोच नियुक्त किया था. हालांकि क्रिकेट एसोसिएश ऑफ उतराखंड के सचिव महिम वर्मा जो बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
उन्होंने वसीम जाफर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जाफर ने ज़बरदस्ती कुणाल चंदेला की जगह इकबाल अबदुल्लाह को उतराखंड का कप्तान बनाया और उनकी वजह से टीम को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में 5 मैच में 4 मैच गवांने पड़े.
Wasim Jaffer ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक वसीम जाफर का क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उतराखंड के सचिव महिम वर्मा और मुख्य चयनकर्ता रिज़वान शमशाद से विवाद हो गया था. जाफर ने महिम वर्मा पर खिलाड़िय़ों के चयन में दाखिल देने का आरोप लगाया था. वहीं बाद में महिम वर्मा ने जाफर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह कैंप के दौरान नमाज़ पढ़ने के लिए मौलवी को बुलाते थे.
इसके अलावा उन्होंने टीम का नारा "राम भक्त हनुमान की जय" की जगह गो उतराखंड कर दिया था. उनका मानना था कि टीम में सभी धर्म के लोग मौजूद है. हालांकि वसीम जाफर ने इन सब आरोपों के बाद इस्तिफा सौफ दिया था
Wasim Jaffer का ऐसा रहा है करियर
बात वसीम अकरम के करियर की करें तो उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलते हुए 34.10 की औसत के साथ 1944 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 वनडे खेलते हुए उन्होंने 10 रन बनाए हैं. वहीं वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 50.67 की औसत के साथ 19410 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा