wasim jaffer , team india, champions trophy 2025

Wasim Jaffer: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने सीरीज में मेहमान टीम इंडिया को 2-0 से हराया। सीरीज हारने के बाद भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इशारों इशारों में गौतम गंभीर को बड़ी सलाह भी दे डाली है।

Wasim Jaffer ने जताई चिंता

  • बता दें कि भारत को अगले साल फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलनी है।
  • 50 ओवर के इस फॉर्मेट के टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 6 वनडे मैच थे, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल थी।
  • लेकिन टीम इंडिया को लंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस पर पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने चिंता जताई है।
  • उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की तैयारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है।

“जीतना और हारना खेल का हिस्सा है” – जाफर

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया की हार पर अपनी बात रखते हुए लिखा, “श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और वे सीरीज जीतने के हकदार थे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भारत सीरीज हार गया। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 3 वनडे मैच हैं।”

फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

  • गौरतलब हो कि टीम इंडिया को अब लंबे समय तक वनडे मैच नहीं खेलने हैं
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ेगी, जो अगले साल फरवरी में खेली जाएगी।
  • यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होगी।
  • ऐसे में क्या टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी कमियों को दूर कर पाएगी, जैसे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना और धीमी पिच पर रन बनाना।
  • इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का रन बनाना। टीम इंडिया को लंका के खिलाफ कई ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिस पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer)ने चिंता जताई है

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज का बेतुका बयान, भारतीय फैंस का खौल उठेगा खून