विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से ही बाहर कर दो? सुपर-8 से पहले वसीम जाफर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Published - 14 Jun 2024, 11:51 AM

Wasim Jaffer gave a big statement on virat-kohli continuously flopping in T20 World Cup 2024

Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआती तीन मैचों में अच्छा नहीं खेलने के कारण विराट कोहली आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने आईपीएल मैचों में अच्छा खेला और ऑरेंज कैप जीती। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम द्वारा अब तक खेले गए तीन मैचों में कोहली का योगदान 1, 4 और 0 रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोहली को हमेशा की तरह ओपनिंग करने के बजाय नंबर 3 पर खेलना चाहिए। साथ ही कुछ का कहना है कि उन्हें बाहर कर देना चाहिए। अब पूर्व खिलाड़ी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है?

Virat Kohli की फॉर्म पर वसीम जाफर का बयान

  • विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का मानना ​​है कि कुछ मैच देखने के बाद कोहली की आलोचना करना सही नहीं है।
  • उनका मानना ​​है कि वह सुपर 8 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के एकतरफा प्रदर्शन पर भी चर्चा की।

कोहली की आलोचना करना सही नहीं है- वसीम जफर

वसीम जफर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"विराट (Virat Kohli) किस तरह के खिलाड़ी हैं, यह तो सभी जानते हैं। इसलिए कुछ मैच न खेलने के लिए उनकी आलोचना करना सही नहीं है। उन्होंने मैदान पर अकेले खड़े होकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। मुझे लगता है कि आलोचकों को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्व कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ मैच देखना चाहिए। उस मैच में जब भारतीय टीम हार के कगार पर थी, तब उन्होंने ही हैरिस के ओवर में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, जब किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी।"

सुपर 8 में कोहली के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

वसीम ने भविष्यवाणी की है कि कोहली (Virat Kohli) सुपर 8 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा,

"कोहली जरूरत के समय भारतीय टीम को सही प्रदर्शन देंगे। विराट कोहली ने हमेशा बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे विश्वास है कि वह टी20 विश्व कप के ग्रुप 8 राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

सुपर 8 में टीम इंडिया का शेड्यूल

  • टी20 वर्ल्ड कप सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम लगातार तीनों मैच जीतकर ग्रुप 8 राउंड में पहुंच गई है।
  • लीग में अगला मैच कनाडा से है। फिर जब सुपर 8 के मैच शुरू होंगे तो भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी।
  • इसके बाद टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन के साथ इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री, ये फ्लॉप खिलाड़ी हुआ बाहर, सुपर-8 के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

T20 World Cup 2024 Virat Kohli wasim jaffer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.