जिस नियम से CSK बनी IPL 2023 की चैंपियन उसके खिलाफ भड़का भारत का दिग्गज ओपनर, अगले सीजन से हटाने की उठाई मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिस नियम से CSK बनी IPL 2023 की चैंपियन उसके खिलाफ भड़का भारत का दिग्गज ओपनर, अगले सीजन से हटाने की उठाई मांग

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी में IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर पाचवीं बार खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान चेन्नई ने एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) के रुप में काफी इस्तेमान किया था. जिसके चलते चेन्नई इतिहासिक मुकाबला जीतने में सफल भी रही.

वहीं IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूल पर अपनी नाराजी जाहिर करते हुए इसे हटाने की मांग की है. उन्होंने इसके नुकसान गिनाते हुए बीसीसीआई को खास सलाह भी दें डाली.

Impact Player Rule पर पूर्व भारतीय ने जताई नाराजगी

Wasim Jaffer Wasim Jaffer

IPL 2023 के 16वें सीजन में एक नियम को जोड़ा गया.  इस नियम 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' (Impact Player Rule) का नाम दिया गया. जिसमें दोनों टीमें अपने-अपने एक-एक खिलाड़ी को आराम देकर उनके जगह एक सब्सीट्यूट प्लेयर को मैदान पर उतार सकती है. जिसके चलते 12वें खिलाड़ी को मैदान पर इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में देखा गया.

इस नियम से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim  Jaffer) काफी खफा नजर आए. उनका मानना है कि इस रूल से ऑलराउंडर को अधिक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि बैटिंग करते हुए अतिरिक्त बैटर्स को खिलाते हैं. जबकि बॉलिंग के समय इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में प्रोपर गेंदबाजी विकल्प मिल जाता. जिसके कारण ऑल राउंडर को नुकसान झेलने पड़ा. वसीम जाफर ने ट्वीट (एक्स) पर लिखा,

''मुझे लगता है कि आईपीएल को इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत है, क्योंकि यह ऑल राउंडरों को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है और एआर की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का एक प्रमुख क्षेत्र है. इस विषय पर विचार किया जाना चाहिए.''

इम्पैक्ट प्लेयर का गत चैंपियन CSK ने उठाया भरपूर लाभ

publive-image CSK

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' का जमकर लाभ उठाया. इस रुल को यूज तो हर टीम ने किया. हालांकि धोनी की दिमाग का कौन तोड़ ढूंढ सकता है.

उन्होंने CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को बतौर सब्सीट्यूट काफी इस्तेमाल किया. जिन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए. रायुडू रन बनवाकर धोनी इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के तहत उन्हें बाहर कर एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल कर लेते. जिससे उन्हें छठीं बार चैंपियन बनने में काफी मदद मिली.

यह भी पढ़ेबड़ी खबर: T20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुआ नया कप्तान, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी गई पाक टीम की कमान

csk wasim jaffer Impact Player Rule