IND vs SA: केएल राहुल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को 2nd टेस्ट में मिलनी चाहिए थी कप्तानी, वसीम जाफर ने दिया बयान

Published - 09 Jan 2022, 11:55 AM

KL Rahul IND vs SA 2nd Test 2022

IND vs SA 2021-22: अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है. जाफर के मुताबिक़, केएल राहुल (KL Rahul) की जगह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस मैच में टीम इंडियन का कप्तान होना चाहिए थे. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में टीम के मौजूदा उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को इस मैच में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था.

टीम ने विराट कोहली को निश्चित तौर पर मिस किया

Wasim Jaffer

जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 240 रनों का लक्ष्य देने के वावजूद टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाज अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने टीम मैनेजमेंट के केएल राहुल को कप्तान बनाये जाने के फैसले के ऊपर सवाल उठाये हैं. जाफर (Wasim Jaffer) ने इनसाइडक्रिकेट शो में बताया कि,

"भारत ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को निश्चित तौर पर मिस किया. क्योंकि वह मैदान पर काफी आक्रमकता लाते हैं. जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी मैदान पर होता है, तो आप जानते हैं कि आप अपनी गलती के लिए जवाबदेह होंगे. उन्होंने उस एनर्जी को मिस किया."

कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे को कप्तानी करनी चाहिए थी

Wasim Jaffer

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के मुताबिक़ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौपने का फैसला बिलकुल गलत था. उनका मानना है कि, अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा,

मैं भी टीम मैनेजमेंट के फैसले से हैरान था. जब आपको अजिंक्य रहाणे जैसा कोई मौजूद है, जिसने टेस्ट मैच नहीं हारा और आपको ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी जिताई है, क्या आपको केएल राहुल को कप्तानी देने के जरुरत थी?

मेरे पास केएल राहुल के खिलाफ होने की कोई वजह नहीं है. वह युवा है और पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुका है. लोग उसे भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे को कप्तानी करनी चाहिए थी.

Tagged:

Virat Kohli kl rahul ajinkya rahane wasim jaffer IND vs SA 2021-22