6 फरवरी को टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इससे पहली वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है. ये मैच दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से इस मैदान पर उतरेंगी. हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
पहले वनडे मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
दरअसल पिछले महीने ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर मेजबान टीम के हाथों 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर बात करें वेस्टइंडीज टीम की तो हाल में अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली शिकस्त के बाद उन्हें इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी थी. ऐसे में जाहिर तौर पर इंग्लैंड जैसी टीम को हराकर मेहमान टीम का मनोबल बढ़ा होगा.
इसी बीच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव समेत कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा है. इस टीम में काफी लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव की वापसी कराई गई है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके पूर्व क्रिकेट ने इस टीम में पेसर मोहम्मद सिराज को जरूर शामिल किया है.
इन खिलाड़ियों को पूर्व क्रिकेटर ने बनाया अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
ओपनिंग जोड़ी में पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को रखा है. क्योंकि बहन की शादी की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं मध्यक्रम में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
My team for first ODI:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 5, 2022
Rohit (C)
Mayank
Virat
Pant
Surya
Sundar
Thakur
D Chahar
Bishnoi
Siraj
Chahal
What's yours?
PS: Prithvi Shaw should have been in the squad. #INDvWI
वाशिंगटन अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जिनकी भारतीय टीम में बेहद कमी है. वहीं वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने 5 गेंदबाजों के साथ पहले वनडे में उतरना की बात कही है. इसमें उन्होंने दो स्पिनर्स के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई बनाया है. वहीं पेस अटैक में उन्होंने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के अलावा सिराज को सिराज को रखा है.