"मैं कोकीन में डूब गया था", 906 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के घातक गेंदबाज वसीम अकरम को लगी थी नशे की लत, खुद किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
t20 world cup-wasim akram

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को क्रिकेट जगत में बाएं हाथ के सबसे महान तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट के इतिहास में उन्हें सबसे महान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में मानते हैं।

उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्होंने 2003 में क्रिकेट कर सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। वहीं, उन्होंने अब हाल ही में चौंका देने वाला बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि संन्यास लेने के बाद वह नशे के आदी हो गए थे।

Wasim Akram संन्यास लेने के बाद हो गए थे नशीले पदार्थ के आदी

Wasim Akram

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने खुलासा करते हुए बताया कि वह संन्यास लेने के बाद कोकीन के आदी हो गए थे। उन्होंने टाइम्स ग्रुप से अपनी किताब को लेकर बातचीत करते हुए कहा,

“मुझे पार्टी और इन सब चीजों में लिप्त रहना पसंद था। मैं कोकीन पर निर्भर हो गया था। इसकी शुरूआत इंग्लैंड में हुई ये मुझे एक पार्टी में ऑफर किया गया था। मैं कोकीन से घिरा था और मेरी पत्नी उन दिनों अकेली हो गई। वो करांची जाना चाहती थी, जिससे अपने परिवार के करीब रह सके। लेकिन मैं नहीं जाना चाहता था।”

हुमा की वजह से मैं अपनी नशे की लत को छोड़ पाया: Wasim Akram

wasim akram on Suryakumar Yadav-T20 WC

वसीम (Wasim Akram) ने आगे बात करते हुए कहा कि हुमा के प्रयासों के वजह से वह नशे की लत को छोड़ सके। उन्होंने कहा,

“हुमा को आखिरकार इस बारे में पता चला, जब उसे मेरे बटुए में कोकीन का एक पैकेट मिला। उसने मुझसे कहा कि आपको मदद की जरूरत है और मैं मान गया था। क्योंकि चीजें मेरे हाथ से बाहर जा रही थी, मैं इसे कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। मैं सो नहीं पाता था, मैं कुछ खाता नहीं था और अपनी डायबिटिज को लेकर असावधान हो गया था। हुमा के प्रयासों की वजह से ही मैं इस नशे की लत से बाहर निकल पाए और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।”

अगर वसीम अकरम के करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट की 147 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2898 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट की 280 पारियों में उनके बल्ले से 3717 रन देखने को मिले। वहीं टेस्ट के 104 मुकाबलों में उनके नाम 414 विकेट दर्ज है। वनडे के 356 मुकाबलों में उन्होंने 502 विकेट हासिल की।

Pakistan Cricket Team Wasim Akram