पाकिस्तान के हालिया बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर फैंस के अलावा पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा भी देखा जा रहा है। यही नहीं पाकिस्तान और इग्लैंड सीरीज के दौरान पाक की खराब बल्लेबाजी की हर जगह आलोचना की गई। वहीं इस टीम की परेशानी धीमी बल्लेबाजी करना रहा है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज किसी भी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
यहीं वजह है कि बाबर-रिजवान को आराम से बल्लेबाजी की शुरूआत करनी पड़ती है। क्योंकि वो भी जानते हैं कि उनके बाद किसी भी खिलाड़ी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। लेकिन एक बार फिर पाकिस्तानी की बल्लेबाजी सवालो के घेरे में आ गई है। जिसको लेकर खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बयान दिया है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-
360 तो छोड़ो 180 ही खेले ले यही काभी है
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने अटपटे बयानो को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते है। इस बार उनकी सुर्खियों की वजह पाकिस्तान की टीम है। जिसे सुनकर खुद बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसुफ सहमत दिखाई दिए है। वसीम अकरम (Wasim Akram) एक टीवी वार्ता में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ से पूछा, "360 को भूल जाओ, क्या वो 180 डिग्री भी खेल सकते हैं?"
"बेन डकेट गेंदबाज को, विशेष रूप से स्पिनरों को सेट होने देता ही नहीं। वो हर जगह शॉट्स खेलता है। यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलू, तो मुझे पता होगा कि मुझे किधर शॉट्स मारना है। वो वर्सेटाइल नहीं है। कोई कोशिश भी नहीं करता। 360 पूछने के लिए बहुत है, 180 कर लें। ये अभ्यास करते हो आप, और तो लागू क्यों नहीं करते। बेन डकेट को देखें, वो गेंदबाजों को, खासकर स्पिनरों को जमने नहीं देता है।
वो मैदान के सभी दिशाओं में शॉट खेलता है। अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हूं, तो मुझे पता है कि वे अपने शॉट कहां खेलेंगे, वो बहुमुखी नहीं हैं और कोई कोशिश भी नहीं करता। 360 डिग्री तो दूर की बात है, कम से कम उन्हें 180 खेलने की कोशिश करनी चाहिए। आप इस तरह का अभ्यास करते हैं? और यदि आप करते हैं तो वो मैच में अप्लाई क्यों नहीं करते हैं?
पाकिस्तान टीम का फ्लॉप मिडिल ऑर्डर
पाकिस्तान का मध्यक्रम बल्लेबाजी क्रम इस समय भारत के सामने सबसे कमजोर माना जा रहा है। इस टीम के पास मौजूदा समय में एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसपर कप्तान बाबर आजम आंख बंद कर के विश्वास कर सके। फखर जमान के आने से कप्तान बाबर को थोड़ी राहत मिली होगी। लेकिन अन्य किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली नहीं रहा है। इस टीम के पास अंतिम ओवर में मैच जीताने की क्षमता नहीं है। जिस वजह से पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) पाकिस्तानी बल्लेबाजो पर भड़क गए। बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।