"हम पूरी तरह से एक्पोज़ हो चुके हैं", SL vs PAK की भिड़ंत से पहले घबराए वसीम अकरम, बताया किस टीम के सिर सजेगा ताज?
Published - 11 Sep 2022, 08:43 AM

Table of Contents
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एशिया कप 2022 का फाइनल SL vs PAK के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आज यानि 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाना है. हालांकि पिछले मुकाबले में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को पूरी तरह से एक्सपोज़ कर दिया था. वहीं इस मुकाबले में भी लंका पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं, लेकिन उससे पहले वसीम अकरम ने भविष्यवाणी कर बताया किस टीम के नाम एशिया कप का ताज सजेगा?
Wasim Akram ने की बड़ी भविष्यवाणी
आज यानि 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाना है. एक बार फिर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले की जीत को लेकर खेल पंड़ितों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है. ऐसे में भला पाकिस्तान के पूर्व तेज गेदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी इस मुकाबले को लेकर एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,
"इस एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है. पिछले मैच में बल्लेबाज़ी से ज्यादा इंटेंट देखने को नहीं मिला. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम अपनी गलती से सीखेगी. पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में फेवरेट रहेगी."
पिछले मुकाबले में लंका ने पाक को दी थी करारी शिकस्त
एशिया कप 2022 के सुपर-फोर के आखिरी मुकाबले में लंका ने पाक टीम 121 रनों पर ही ढेर कर दिया था. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने मुकाबला 5 विकेट खोकर 17वें ओवर में ही इस मैच को जीत लिया था. इस मुकाबले मिली हार के बाद वसीम अकरम ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान फाइनल में फेवरेट रहेगा, लेकिन श्रीलंका की युवा टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने फाइनल मैच पर टिप्पणी करते हुए कहा,
"हम श्रीलंका के खिलाफ (सुपर-4) एक्सपोज हुए हैं. रिज़वान और बाबर आउट हुए तो टीम की बैटिंग नहीं चली, लेकिन उम्मीद है फाइनल मैच में विकेट फ्रेश होगा."
यहां देखे वीडियो
Tagged:
Asia Cup 2022 SL vs PAK Wasim Akram SL vs Pak 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर