'मैं तो उसके आगे कुछ नहीं', स्विंग के सरताज वसीम अकरम इस घातक भारतीय गेंदबाज के हुए कायल, खुद को बताया मामूली

Published - 30 Oct 2023, 06:54 AM

wasim akram said that bumrah has better control over the new ball than me  

Wasim Akram: पाकिस्तान का गेंदबाजी यूनिट दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है. वहां तेज गेंदबाजों की फेक्ट्री है. ऐसा माना जाता है कि वहां एक तेज गेंदबाज ढूंढो तो चार मिलते हैं. इसलिए पाकिस्तान टीम को शोएब अख्तर, वकार यूनुस और वसीम अकरम जैसे बेहतरीन गेंदबाज मिले हैं. मगर इन दिनों पाकिस्ता विश्व कप में अपनी खराब गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं.

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अपना भौकाल मचाया हुआ है. मोहम्मद शमी, सिराज और बुमराह की तिगड़ी ने विश्व कप में बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी है. इंग्लैंड खिलाफ खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी तारिफ किए बिना स्विंग के सरताज 'वसीम अकरम' (Wasim Akram) भी नहीं रह सकें.

Wasim Akram ने बुमराह की शान में पढ़े कसीदे

Wasim Akram

वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग का सरताज इसलिए कहा जाता है कि उनसे अच्छी इन स्विंग और आउट स्विंग किसी गेंदबाज ने नहीं कराई है. वह पलक झपकते ही बल्लेबाज को तारों खाने जीत कर देते थे. अकरम नई बॉल के साथ काफी विकेट झटकाते थे.

मगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी उनकी राह पर निकल पड़े हैं. उनका नई बॉल पर काफी अच्छा कंट्रोल है. वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल A Sports पर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा,

''बुमराह फिलहाल, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उनके पास गजब का कंट्रोल, पेस और वैरिएशन हैं वो कप्लीट गेंदबाज हैं. उन्हें नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है. इस तरह के विकेट पर ऐसा मूवमेंट हासिल करना, शानदार फॉलोथ्र, वो एक मुकम्मल गेंदबाज हैं.''

नई बॉल पर उनका कंट्रोल मुझसे बेहतर हैं- वसीम अकरम

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 6 मैचों में 14 विकेट अपने नाम की है. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर है. पहले पायदान पर ऐडम जैम्पा है. जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं. मगर बुमराह ने नई बॉल के साथ कमाल की गेंदबाजी की है. इसलिए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उनकी शान में कसीदें पढ़ते हुए तारीफ में कहा,

''जब मैं नई गेंद से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को इस तरह की आउटस्विंगर करता था, तो कभी-कभी मैं गेंद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाता था लेकिन नई गेंद पर बुमराह का नियंत्रण निश्चित रूप से मुझसे बेहतर है.''

यह भी पढ़ें: विश्व कप के दौरान बाबर आजम से छीनी गई पाकिस्तान की कमान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

Tagged:

team india World Cup 2023 jasprit bumrah Wasim Akram Ind vs Eng
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर