"मैं इनको पागल खाने भेज देता", बांग्लादेश टीम की हरकत पर वसीम अकरम ने लिए मजे, दिया अजीबो-गरीब बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Wasim Akram

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले पर सनसनी फैलाने देने वाला बयान दिया है. इस मुकाबले में शुरूआत में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी. वहीं पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाजी के चलते बंगाल टाइटर 127 रन ही बना सकी .

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 18 ओवर में ही बड़ी आसानी से जीत लिया. बांग्लादेश की इस हार पर अकरम मानना है कि नेशनल टीम बड़े मुकाबले में इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं. जिस पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Wasim Akram ने बांग्लादेश की हार पर दिया अजीबो-गरीब बयान

publive-image

पाकिस्तान की टीम ने गिरते पड़ते सेमीफाइनल में पहुंची है. क्योंकि साउथ अफ्रीका की हार नें पाक टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब पूरा कर दिया. सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. वहीं दूसरे खेमे यामी बांग्लदेश में हार का शौक मनाया जा रहा है.

इस हार के पीछे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बांग्लदेश को ही दोषी ठहराया है, क्योंकि एक समय था जब शांतो 54 रन पर खेल रहे थे और तब चीजें ठीक चल रही थी, लेकिन अचानक से बांग्लदेश ने पाक गेंदबाजी के सामने सरेंडर कर दिया. जिस पर अकरम ने स्पोर्ट्स शॉ में बातचीत के दौरान कहा,

''बांग्लादेश को खुद को दोष देना होगा. उन्हें ऐसा ही करना चाहिए. अगर मैं बांग्लादेश टीम का कप्तान या कोच होता, तो मैं यह सुनिश्चित करता कि इन लोगों को मनोवैज्ञानिकों देखें.'' 

सब चीजें ठीक चल रही थी अचानक बिखर गई बांग्लादेश

PAK vs BAN

बांग्लादेश की टीम को देखा जाता है कि शुरूआत में उनकी टीम काफी अच्छा खेल दिखाती है. बाद में वो गलत नीतियों के चलते पिछड़ जाते हैं. ऐसा भारत के खिलाफ खेले गए मैच में देखने मिला था. लिटन दास ने शानदार शुरूआत की थी. उसके बाद 10 ओवरों में पूरी ढ़ेर हो गई वही. ऐसा ही कुछ नजारा पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिला. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की गलती गिनाते हुए अपनी बात आगे रखते हुए कहा,

 ''एक समय था जब शांतो 54 रन पर खेल रहे थे और तब चीजें ठीक चल रही थी. उन्होंने 2 विकेट पर 73 रन बना लिए थे और मुझे लगा कि वह 160 रन बना लेंगे. लेकिन फिर शांतो इफ्तिखार की गेंद पर बाहर निकले और एक अजीब शॉट खेलकर बोल्ड हो गए. अगर आप सिंगल्स लेते रहते तो स्कोर 155 तक पहुंच जाता''

Wasim Akram T20 World Cup 2022 PAK vs BAN 2022