पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, एक नहीं दो प्लान के साथ विराट के खिलाफ उतरते वसीम अकरम, आसानी से आउट कर लौटाते पवेलियन

Published - 24 Jun 2022, 10:17 AM

पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, एक नहीं दो प्लान के साथ विराट के खिलाफ उतरते वसीम अकरम, आसानी से आउट कर लौ...

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आउट करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अगर विराट कोहली उनके समय में बल्लेबाजी कर रहे होते तो, वह उन्हें अपनी गेंदबाजी से किस तरह से परेशान करते ताकि विराट कोहली अपना विकेट गंवा देते, इस पर अकरम ने खास प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है. चलिए आपको बताते हैं वसीम अकरम किस प्लानिंग के तहत विराट कोहली का विकेट लेते?

Wasim Akram vs Virat Kohli

wasim akram-ramiz raja
Wasim Akram

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है. क्योंकि उनकी लहराती हुई गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज के होश उड़ जाते थे. इसलिए उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता है. वह बॉलिंग करते समय गेंद को विकटों के दोनों सरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते थे.

वहीं अगर उनके समय में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होते तो, वसीम अकरम कोहली को किस रणनीति से अपना शिकार बनाते. इसका भी अकरम ने खास प्लान बनाया है. जिस पर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'अगर विराट नंबर 2 या 4 पर बल्लेबजी करने आते तो, इसका मतलब 2 विकेट गिरे हुए हैं. अगर वह क्रीज पर नए हैं तो मैं उनके खिलाफ अटैक करता. मैं बॉल को मिडिल स्टंप पर पिच करता और बॉल को उससे दूर या पास ले जाता.'

Wasim Akram ने विराट के लिए बनाया B प्लान

wasim akram on Suryakumar Yadav-T20 WC
Wasim Akram

विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लेना हर किसी गेंदबाज का सपना होता है. जिस तरह गेंदबाज सचिन का विकेट लेने के बाद अपने आप को गेंदबाज भाग्यशाली मानते थे. ठीक वैसा ही विराट कोहली के साथ देखने को मिलता है.

वसीम अकरम (Wasim Akram) विराट को आउट करने के लिए दो प्लान बनाए. अगर वह एक प्लान के तहत विराट का विकेट नहीं ले पाते तो अपने B प्लान उनके खिलाफ इस्तेमाल करते. वसीम अकरम ने अपने B प्लान के बारे में कहा,

'विराट के लिए मेरे पास बी प्लान भी है. अगर वह ए प्लान से परेशान नहीं होते तो मैं उन्हें बाउंसर गेंद करता और उनके लिए फिल्डर डीप में रखा और पीछे की तरफ गेंद फेंकता. ऐसा इसलिए कि बल्लेबाज के खिलाफ छोटे-छोटे चांस बनाना बहुत जरूरी होता है'.

Tagged:

Virat Kohli Wasim Akram latest statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर