T20 World Cup 2021 में लगातार दो हार के बाद भारत के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि सीमित ओवर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर भारतीय टीम बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. शायद ये बड़ा कारण है टी20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसके साथ ही वसीम अकरम ने और क्या कुछ अपने बयान में कहा है, इसके बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं.
भारत अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवर सीरीज को गंभीरता से नहीं ले रहा- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
दरअसल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का ये भी मानना है कि टी20 विश्व कप से पहले भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने आखिरी वनडे और टी20 सीरीज इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घर में (IND vs ENG) ही खेली थी. लेकिन, इसके बाद उन्होंने कोई भी सीरीज नहीं खेली. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में जरूर हिस्सा लिया था. लेकिन, लीग क्रिकेट कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर को नहीं छू सकती.
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस बारे में एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि
"भारत ने आखिरी बार मार्च में सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी. अब हम नवंबर में हैं. इससे स्पष्ट हो जाता है कि भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय सीरीज को गंभीरता से नहीं ले रही है."
रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम में बदलाव बड़ी गलती थी- Wasim Akram
उन्होंने आगे बातचीत में ये भी कहा,
"भारतीय खिलाड़ियों को शायद ऐसा लगता है कि आईपीएल खेलना बहुत है. जबकि लीग क्रिकेट खेलते वक्त आपका सामना सिर्फ 1 या 2 अच्छे गेंदबाजों से होता है. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप विपक्षी टीम के 5 शानदार गेंदबाजों का सामना करते हैं."
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली हार की एक वजह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टॉस को भी बताया.
वसीम अकरम ने (Wasim Akram) कहा, भारत की उम्मीदें टॉस में हार मिलने के बाद ही लगभग कमजोर हो चुकी थी. इसके बाद जो थोड़ी बहुत कसर बची थी उसे टीम मैनेजमेंट ने खत्म कर दिया था. रोहित शर्मा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराने के फैसले ने सारा गेम ही पलट दिया. उन्होंने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने एक-दो नहीं बल्कि कई गलतियां की. अगर भारत चाहता तो ईशान किशन को नंबर 3 पर उतारा जा सकता था. रोहित शर्मा के स्थान में बदलाव कर टीम इंडिया ने बड़ी गलती थी.