"किसी की जली पर तेल मत डालो", Mohammed Shami के कर्मा वाले ट्वीट से बौखला गए Wasim Akram, शोएब अख्तर का किया बचाव

Published - 14 Nov 2022, 12:31 PM

Wasim Akram - Mohammed Shami - Shoaib Akhtar

पाक टीम (paksitan cricket team) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम (indian cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी के एक ट्विट को लेकर भड़क गए हैं। जिसमें उन्होंने पाक टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को निशाने पर लिया था। इग्लैंड से मिली 5 विकेट की करारी हार के बाद वसीम अकरम ने अपना सारा गुस्सा शमी पर निकाल दिया है।

बता दें कि टी20 विश्व कप के फाइनल में इग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपना दूसरा विश्व कप जीता। वहीं अब वसीम अकरम इस हार को पचा नहीं पा रहे है। उन्होंने शमी को लेकर एक अजीबोृ-गरीब बयान दे डाला है। वहीं अब इस मुद्दे पर विवाद भी शुरू हो गया है। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

इग्लैंड से मिली हार के बाद तिलमिलाए Wasim Akram

इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) भड़के गए। उन्होंने तीखे अंदाजद में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आलोचना की हैं। वसीम अकरम ने कहा कि ऐसा करना सही बात नहीं है। अकरम ने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स अपनी देश के लिए देशभक्त हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी देश को लेकर, लेकिन इस तरह के ट्वीट नहीं होने चाहिए। इस बयान के जरिए वसीम अपने दर्द को बया कर रहे है।आखिर हो भी क्यों न फाइनल की हार जो है। भूले से भी भूलाई नहीं जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि,

"ए स्पोर्ट्स पर द पवेलियन शो के दौरान अकरम ने कहा, 'हमें इन मामलों में न्यूट्रल रहना चाहिए। भारतीय अपने देश के लिए देशभक्त हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं और हम अपने देश को लेकर देशभक्त हैं। लेकिन जलती पर तेल डालना, ट्वीट पर ट्वीट करना... ऐसा मत करो यार।"

"सिर्फ कुछ लाइक्स के लिए आपको इस तरह के ट्वीट्स नहीं करने चाहिए। क्रिकेटर्स वह चाहे किसी भी देश के लिए खेलें, हम सब एक परिवार हैं। तो हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और ऐसे में अपने विचार सोच समझकर शेयर करने चाहिए। हमारी अपनी कुछ जिम्मेदारी है।"

Mohammed Shami ने किया था ट्वीट

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारा पाकिस्तान, मोहम्मद शमी का ट्वीट हुआ वायरल | CricketCountry.com हिन्दी

टीम इंडिया (indian cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में लगभग अच्छा ही रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम मौको पर शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में वो इग्लैंड के खिलाफ मैच में एक भी विकेट लेने में नाकामयाब साबित हुए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को दस विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम पर लगातार तंज कसना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान के पीएम शहवाज शरीफ से लेकर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की हार का खूब मजाक बनाया। वहीं मोहम्मद शमी ने पाक टीम को इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद शोएब अख्तर को एक ट्विट के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि, सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं। उनके ट्वीट के वायरल होने के बाद वो एक बार फिर से सुर्खियो में आ गए हैं।

Tagged:

indian cricket team Wasim Akram Mohammed Shami Paksitan Cricket Team